Ambala News: हरियाणा के अंबाला में आज राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कई कार्यक्रमों के जरिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विज पर पलटवार करते हुए कहा कि सड़कें बनवा लो.
Trending Photos
Ambala News: अंबाला में आज राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कई कार्यक्रमों के जरिये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने साढ़े 9 साल में कोई काम नहीं किया, जिससे जनता परेशान है. वहीं अनिल विज के हुड्डा के लिए जेल में कमरा बनवाने की बात पर दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया और कहा कि विज अंबाला कैंट की सड़कें बनवा लें. जनता बनाएगी या नहीं उन्हें ये भी नहीं पता.
ये भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल के कड़े निर्देश, होम गार्ड को बसों में जल्द किया जाए तैनात, महिलाओं की सुरक्षा में न हो कोई चूक
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने अंबाला में कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां कार्यकर्ताओं ने दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा साढ़े 9 साल में सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. जनता आज त्रस्त है. विपक्ष के मोबाइल हैक होने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज यह कोई नई बात नही है. ईडी सीबीआई विपक्ष के पीछे लगाई जा रही है.
हुड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी ईडी द्वारा बुलाया जा रहा है. वहीं हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए हो रही घोषणाओं पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इन्होंने कर्मचारियों, सरपंचों सब पर लाठियां चलाई है. अब ये जो भी गलत घोषणाएं करते रहे हैं. कांग्रेस उसके विरोध में रही है.
कांग्रेस में बड़े चेहरों के शामिल होने की चर्चा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कद्दावर नेता पार्टी में आ रहे हैं. लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं. गृहमंत्री अनिल विज द्वारा हुड्डा के लिए जेल में कमरा तैयार होने की बात पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा अनिल विज न्यायालय नहीं हैं, वो कैंट की सड़कें बनवा लें. कैंट की जनता उन्हें बनाएगी या नहीं उन्हें अभी पता नहीं है. जेल का कमरा बनवाने की बजाए कैंट की सड़कें बनवा लें.