South Delhi: दक्षिण दिल्ली के मसूदपुर डेरी इलाके में शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद ए आजम भगत सिंह की मूर्ति के सौंदर्यकरण में लगे मार्बल के पत्थर और मूर्ति के ऊपर लगा शीशे का कवर असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए बेहद हैरान कर देने वाली है, जिसके कारण लोगों नाराजगी फैल गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत और पुलिस की कार्रवाई  
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व निगम पार्षद मनोज महलावत ने वसंत कुंज थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस घटना की तहकीकात की मांग की. ऐसा माना जा रहा है कि असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में आए थे और उन्होंने मार्बल के पत्थर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया. 


ये भी पढ़ें: Delhi News:दिल्ली के अशोक नगर में 18 महीने के अंदर तीसरी बार धंसी सड़क


मूर्ति की सुरक्षा  
हालांकि, शहीद भगत सिंह की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. जब असामाजिक तत्वों ने मूर्ति पर पत्थर मारा, तो शीशे का कवर होने के कारण मूर्ति बच गई. शीशे के टूटने की आवाज सुनकर वे लोग वहां से भाग खड़े हुए. यह राहत की बात है कि मूर्ति सुरक्षित रही.


स्थानीय लोगों की आस्था  
शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की मूर्ति को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी आस्था है. इस पार्क में हर राष्ट्रीय त्योहार और शहीद ए आजम के जन्मदिन पर भारी संख्या में युवा इकट्ठा होते हैं. भगत सिंह के प्रति युवाओं की श्रद्धा और प्रेम इस घटना के बाद और भी बढ़ गई है.  


पूर्व पार्षद का वादा  
पूर्व पार्षद मनोज महलावत ने कहा है कि वे गलत विचारधारा वाले लोगों की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने वादा किया है कि जो नुकसान हुआ है, उससे भी ज्यादा सुंदर और भव्य पत्थर यहां लगाए जाएंगे. उनका उद्देश्य स्पष्ट है कि शहीद ए आजम भगत सिंह भारत के सबसे बड़े हीरो में से एक हैं और उनकी शान में हर साल यहां मेले लगते रहेंगे.