Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त ED की गिरफ्त में है. इस बीच केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने दिल्ली सीएम के घर वालों से संपर्क किया और उन्हें कांग्रेस के समर्थन का आश्वासन दिया और परिजनों को कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मंत्री गोपाल राय केजरीवाल के घर पहुंचे हुए हैं. खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी समेत तमाम इंडी गठबंधन के नेताओं के आने की भी उम्मीद है. इसी के साथ राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए लिखते हुए कहा कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. इंडिया गठबंधन इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.


ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Arrested: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बिफरी AAP! वो एक सोच है सोच को कैसे करोगे कैद, ये दिग्गज नेता उतरे सपोर्ट में


AAP के ये नेता पहले से हैं जेल में बंद


दिल्ली सीएम को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली. कथित घोटाले में बीआरएस विधायक के. कविता, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के संसद सदस्य संजय सिंह समेत बाकी लोगों की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया है.