नई दिल्ली : AAP wins Bijwasan Delhi MCD Chunav दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के हिसाब से आम आदमी पार्टी MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा और AAP में कांटे की टक्कर दिख रही है. बिजवासन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह जून विधायक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजवासन विधानसभा में कुल पांच वार्ड हैं. ये वार्ड द्वारका सी- 130 (म) बिजवासन- 131 (स) कापसहेड़ा- 132(म) महिपालपुर- 133 (स) राजनगर- 134 (म) हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में 57271 वोट पाकर भूपिंदर सिंह जून यहां से विधायक चुने गए थे. इस  विधानसभा सीट के कापसेहड़ा वार्ड 132 से AAP की आरती यादव और राज नगर वार्ड 134 से आप की पूनम भारद्वाज की जीत हुई.


कुल 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार जीत दर्ज करने हेतु चुनावी मैदान में हैं. इस बार कुल 709 महिला उम्मीदवार हैं, तो वहीं कुल 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल उम्मीदवार का 28.5 फीसदी यानी कुल 384 उम्मीदवार इंडिपेंडेंट हैं. बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी के कुल 250 तो कांग्रेस के कुल 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी के कुल 132 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 


द्वारका-सी-130 (Dwarka c Ward Result )
निवर्तमान पार्षद- सुषमा, बीजेपी (साल 2017 में जीते)


बिजवासन- 131 (Bijwasan Ward Result)
निवर्तमान पार्षद- नरेंदर राणा, आप (साल 2017 में जीते)


कापसहेड़ा-132 (Kapasheda Ward Result)
वर्तमान पार्षद- आऱती यादव, निर्दलीय (साल 2017 में जीते)


महिपालपुर-133 (Mahipalpur Ward Result)
वर्तमान पार्षद- इंद्रजीत सेहरावत, बीजेपी (साल 2017 में जीते)


राजनगर-134 (Rajnanagr Ward Result)
वर्तमान पार्षद- पूनम भारद्वाज, आप (साल 2017 में जीते)


बिजवासन विधानसभा सीट (Bijwasan Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result)


पार्टी/वार्ड  द्वारका सी- 130 (म)  बिजवासन- 131 (स)  कापसहेड़ा- 132 (म)  महिपालपुर- 133 (स)  राजनगर- 134 (म)
AAP  सुनीता   नरेंद्र जाट राणा आरती यादव  जोगेंद्र सहरावत  पूनम भारद्वाज 
BJP  सुषमा गोदारा  जयवीर राणा  सुनीता यादव  इंद्रजीत सहरावत  अरुण रावत
Congress  नेहा लोचव  सत्येंंद्र राणा  लक्ष्मी देवी  कुनाल सहरावत  कृष्णा शर्मा
 BSP  राएसा  -  -  सचिन भार्गव  -
 Independent  1. बीना देवी
 2. सुनीता
 - 1. गीता देवी
 2. कुसुम यादव
 1. अमरीश 
 2. खाजन सिंह
 3. चंदन कुमार
1. स्मृति मिश्रा
 2. संगीता

Delhi MCD Election 2022 में AAP कूड़े का मुद्दा लेकर एमसीडी के मैदान में है तो वहीं बीजेपी अपना 15 साल के सुशासन के दम पर लड़ाई लड़ रही है. वहीं कांग्रेस इन दोनों पार्टियों पर काम न करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस शीला दीक्षित के काम के बूते एमसीडी की सत्ता में वापस होना चाहती है. 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का रिजल्ट 7 को आएगा.


दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें


अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें