जी DNH डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग पर केजरीवाल ने कहा जनता के मुद्दे उठाने से मिलती है टीआरपी
Advertisement

जी DNH डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग पर केजरीवाल ने कहा जनता के मुद्दे उठाने से मिलती है टीआरपी

देश के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क जी मीडिया ने रविवार 10 अप्रैल को अपना नया हिंदी न्यूज चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee Delhi NCR Haryana लॉन्च कर दिया है. दिल्ली एनसीआर हरियाणा के डिजिटल प्लेटफॉर्म को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया.

जी DNH डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग पर केजरीवाल ने कहा जनता के मुद्दे उठाने से मिलती है टीआरपी

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क जी मीडिया ने रविवार 10 अप्रैल को अपना नया हिंदी न्यूज चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee Delhi NCR Haryana लॉन्च कर दिया है. दिल्ली एनसीआर हरियाणा के डिजिटल प्लेटफॉर्म को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने Zee Media टीम को बधाई दी.

जनता की समस्या उठाने से मिलती है टीआरपी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया को सही और पॉजिटिव खबरें दिखानी चाहिए. विरोधी जो बोलते हैं उन्हें बोलने दो. क्योंकि जनता की समस्या और उनके मुद्दे उठाने से टीआरपी मिलती है. मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मेरी पत्रकारों से बहुत अच्छी दोस्ती रहती है, पत्रकारों को बहुत मुश्किल हालातों में काम करना पड़ता. बता दें, जी दिल्ली एनसीआर हरियाणा के डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव टीवी फॉर्मेट से जोड़ा जाएगा. इससे आप वेबसाइट पर जाकर भी लाइव टीवी देख सकते हैं. 

यहां देख सकेंगे दिल्ली एनसीआर हरियाणा
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर हरियाणा YouTube और OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इस चैनल को लॉन्च करने का उद्देश्य है कि दिल्ली, एनसीआर समेत हरियाणा की खबरों को जनता तक पहुंचाया जा सके. वहीं एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने खबरों को और बेहतर करने के लिए लोगों से सझाव मांगे हैं.  

Trending news