कांग्रेस के नेता और देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन
कांग्रेस के पूर्व सांसद नटवर सिंह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2004-2005 में भारत के विदेश मंत्री रहे थे. उन्होंने 1966 से लेकर 1971 तक इंदिरा गांधी के कार्यलाय से भी जुड़े हुए थे और उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी काम किया था.
Natwar Singh: देश के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के नेता नटवर सिंह का लंबी बीमारी के चलते 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. नटवर सिंह ने दिल्ली के पास गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बीते शनिवार की रात अंतिम सांस ली. वहां अस्पताल में पिछले कुछ हफ्तों से भर्ती चल रहे थे.
पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भी कर चुके है काम
कांग्रेस के दिग्गज नेता का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था. कांग्रेस के पूर्व सांसद नटवर सिंह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2004-2005 में भारत के विदेश मंत्री रहे थे. उन्होंने 1966 से लेकर 1971 तक इंदिरा गांधी के कार्यलाय से भी जुड़े हुए थे और उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी काम किया था.
पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे और उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. उनकी कूटनीति और राजनीति में एक विशिष्ट करियर था, नटवर सिंह ने 2004 से 2005 तक यूपीए सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया. वहीं उनको 1984 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि नटवर सिंह जी के निदन से दुख हुआ. उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध काफी योगदान दिया. वह अपनी बुद्धि के साथ-साथ विपुल लेखन के लिए भी जाने जाते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.