Karnal News: सुनसान सड़क, आधी रात और कूप अंधेरा...पुलिस को भी नहीं छोड़ा! दौड़े आए DSP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2380157

Karnal News: सुनसान सड़क, आधी रात और कूप अंधेरा...पुलिस को भी नहीं छोड़ा! दौड़े आए DSP

Karnal News: करनाल के नीलोखेड़ी इलाके में रात करीब एक बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे. पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Karnal News: सुनसान सड़क, आधी रात और कूप अंधेरा...पुलिस को भी नहीं छोड़ा! दौड़े आए DSP

Karnal News: करनाल के नीलोखेड़ी इलाके के तरावड़ी अंजनथली रोड पर रात करीब एक बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश अंजनथली रोड पर रात के समय राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे.

फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस
पुलिस पर फायरिंग की सूचना मिलने के बाद, क्षेत्रीय DSP, तरावड़ी और बुटाना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही, जांच के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में 120 की रफ्तार में एक्सीडेंट, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

फिरौती के मामले में आई थी असंध CIA टीम
असंध CIA पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती की मांग की गई थी. इसी मामले की जांच के लिए उनकी टीम रात करीब डेढ़ बजे तरावड़ी अंजनथली रोड पर पहुंची थी. जब पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची, तो तीन बदमाश सड़क पर खड़े थे. पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने लगभग तीन राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया. बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया.

पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
तरावड़ी थाना SHO मुकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों बदमाश सोनीपत के रहने वाले हैं. घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है, और अन्य दो बदमाशों से पूछताछ जारी है.

INPUT- KAMARJEET SINGH

Trending news