Delhi Crime: नए साल से पहले दिल्ली में बड़ा क्राइम का ग्राफ, युवक की चाकू गोदर की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2032192

Delhi Crime: नए साल से पहले दिल्ली में बड़ा क्राइम का ग्राफ, युवक की चाकू गोदर की हत्या

Delhi Crime: नए साल में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है, लेकिन उससे पहले दिल्ली और उससे जुड़े आस-पास के इलाकों में क्राइम का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. हाल ही दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस वारदात से आस-पास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

Delhi Crime: नए साल से पहले दिल्ली में बड़ा क्राइम का ग्राफ, युवक की चाकू गोदर की हत्या

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुलपुरी इलाके के भागरथी विहार इलाके की गली नंबर- 11 लाखन चौक पर युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. यह युवक लोनी इलाके से अपने दोस्तों के साथ यहां आया था. हत्या की वजह जो भी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुलपुरी क्षेत्र में एक युवक माहिर की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके. मृतक दिल्ली से सटे यूपी के अंकुर विहार का रहने वाला था. मृतक के भाई ने बताया कि बुधवार देर शाम मां के लिए रसमलाई लाने का कहकर घर से निकला था. रात 9 बजे के आसपास पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः Faridabad Crime: चाय का खोखा संचालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, चंद पैसों के लिए वारदात को दिया था अंजाम

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई दिल्ली के करोल बाग में काम करता था. उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक को गोकुलपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथ बिहार की गली नंबर 11 में चाकू मारा गया. सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक माहिर को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटनास्थल की क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. इसी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके, फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. सरे राह हुई इस हत्या को लेकर इलाके के लोगों में रोस है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. वह कहीं भी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते, पुलिस की क्षेत्र में ग्रस्त नहीं होती है, जिसकी वजह से क्षेत्र में चोरी स्नैचिंग लूटपाट और हत्या जैसी वारदात आम हो गई है.

(इनपुटः राकेश चावला)

Trending news