Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 दिसंबर की रात मथुरा से दिल्ली बारात लेकर पहुंचे एक दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी दंग रह गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके में एक युवती का रिश्ता डेढ़ साल पहले उत्तर प्रदेश के महेश चंद वर्मा से तय हुआ. जिसकी बाद सगाई समेत युवती के परिवार ने सभी रस्म अदा की और 13 दिसंबर को युवती की शादी तय की गई. युवती के पिता की मौत कई साल पहले ही हो चुकी थी. लिहाजा शादी करने के लिए युवती की मां ने लोन लेकर युवती के लिए गहने, बरात के लिए शामियाना, हलवाई ओर दहेज का इंतजाम किया.


13 दिसंबर को पूरा परिवार खुशी मन रहा था कि एक फोन कॉल से पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया. कॉल पर एक महिला थी, जिसने अपने आप को मध्यप्रदेश की रहने वाली राधा बताया और कहा कि वह महेश चान वर्मा की पत्नी है. उसने महेश से 2007 में प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद उसने एक बेटी को भी जन्म दिया. मगर बेटी के जन्म के एक साल बाद ही महेश उसे छोड़ कर चला गया. राधा ने महेश के परिवार से संपर्क किया तो महेश के पिता ने कहा कि महेश की मौत हो चुकी है, जिसके बाद राधा अपने पति को मृत समझ कर उसके बिना रह रही थी.


ये भी पढ़ें: धर्मगुरु के बेटे की हत्या की गुत्थी 13 दिन बाद भी नहीं सुलझी,पुलिस पर लगे गंभीर आरोप


राधा को सोशल मीडिया के जरिये महेश की दूसरी शादी का पता चला तो उसने दिल्ली में रहने वाली युवती के परिवार से 13 दिसंबर की शाम कॉल कर संपर्क किया और पूरी सच्चाई बताई, जिसके बाद बारात का इंतजार कर रहे पूरे परिवार की पैरों तले जमीन खिसक गई. 


हालांकि परिवार ने समझदारी दिखाते हुए बारात को आने दिया और सादर सत्कार के बाद पूरे माले की पूछताछ की. बाद में  राधा से वीडियो कॉल कर महेश की पहचान कराई, जिसके बाद राधा ने महेश को पहचाना और कहा यही उसका पति है, लेकिन दूल्हे का परिवार पूरे मामले से आनाकानी करने लगा तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी.


सूचना के बाद पुलिस बारात घर पहुंची और दूल्हे के परिवार से सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस भी दंग रह गई दुल्हा महेश पहले से शादी शुदा निकला और उसकी 15 साल की एक बेटी भी है पुलिस ने दूल्हे को तुरंत हिरासत में लिया और थाने ले गई जहां पूरे मामले की छानबीन की जा रही है पुलिस ने महेश की पहली पत्नी राधा को भी दिल्ली बुलाया है ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके


वहीं हाथों में मेहंदी लगाए अपने दूल्हे का इंतजार कर रही युवती के सारे सपने चकना चूर हो गई पीड़ित युवती ओर उसका परिवार का मांग कर रहा है कि पुलिस को ऐसे लोगों को शक्त सजा दिलानी चाहिए वहीं उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई भी दूल्हे और उसके परिवार से कराई जानी चाहिए. 


Input: SACHIN BIDLAAN