Delhi Crime: दिल्ली में वैन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Delhi Crime: स्वरूप नगर थाना इलाके के कादी बिहार में ईको चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सड़क से गुजर रहे दो बच्चों को बचाने के लिए मृतक मनीष ने अपनी इको वेन एक मकान के गेट से जा टकराई गई, जिसके बाद उसे मकान मालिक ने कार से उतरा ओर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Delhi Crime: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में एक ईको वैन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि मृतक मनीष की पीट-पीटकर हत्या की गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वाहन ओवर स्पीड चलाने के चलते दीवार से टकराई थी. ईको वेन, जिसके बाद घायल युवक कार से निकल के कुछ ही दूरी पर पहुंचा और उसके बाद युवक चालक की मौत हो गई.
स्वरूप नगर थाना इलाके के कादी बिहार में ईको चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सड़क से गुजर रहे दो बच्चों को बचाने के लिए मृतक मनीष ने अपनी इको वेन एक मकान के गेट से जा टकराई गई, जिसके बाद उसे मकान मालिक ने कार से उतरा ओर उसकी बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: 20 लाख की फिरौती के लिए दिल्ली में मर्डर, 9 जुलाई से लापता था युवक
हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि मृतक मनीष की पिटाई की गई है या नहीं, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप बार-बार यही है कि जिस की दीवार से इको कार टकराई थी उसी मकान मालिक ने पीट-पीटकर मनीष की हत्या कर दी. स्वरूप नगर थाना प्रभारी से मिली जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक मनीष ने शराब पी रखी थी और ओवर स्पीड में एक गेट व मकान की दीवार से जा रहा टकराई.
उन्होंने आगे बताया कि जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एक्सीडेंट की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मृतक मनीष अपनी कार को छोड़कर करीब 200 मीटर की दूरी पर जा पहुंचा था और वहां बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Haryana Accident: हरियाणा बना हादसों का शहर! सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत
अब देखने वाली बात ये है कि क्या मृतक मनीष की हत्या की गई है या फिर हादसे के बाद मनीष की मृत्यु हुई है. फिलहाल, मनीष की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है इस मामले में अभी दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से बच गए हैं, लेकिन अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुटः नसीम अहमद)