Delhi News: सब बहा पर उम्मीद न बहा पाई बाढ़, छप्पड़ पर घास और चुल्हे में मिट्टी डाल बांध रहे जिंदगी
Haryana News: दिल्ली में तबाही के मंजर के बाद से एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाकों में लोग अपने घरों में वापस जा रहे हैं. बाढ़ के बाद दिल्ली के यमुना खादर इलाके में रहने वाले कई लोग भी अपने घरों में वापस पहुंचे हैं.
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बाढ़ का खतरा टल जाने के बाद कुछ किसान एक बार फिर से अपने घरों में वापस पहुंचे हैं, लेकिन बाढ़ के चलते किसानों के घरों में हुई तहस-नहस ने उन्हें काफी पीछे धकेल दिया है. किसानों की अनाज और खाने-पीने की चीजें खत्म हो गई हैं, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सब बहा ले गई बाढ़
दिल्ली में तबाही के मंजर के बाद से एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाकों में लोग अपने घरों में वापस जा रहे हैं. बाढ़ के बाद दिल्ली के यमुना खादर इलाके में रहने वाले कई लोग भी अपने घरों में वापस पहुंचे. इसी कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी में भी एक परिवार करीब 11 दिनों बाद अपने घर पर वापस पहुंचा, जहां सब कुछ तहस-नहस हो चुका था, लेकिन ये बाढ़ अबतक उम्मीद न बहा सकी थी.
जीवन के लिए जद्दोजहद
करीब 11 दिनों के बाद परिवार के लोग एक बार फिर से अपने आशियाने को संवारने में लगे हुए हैं, जहां एक ओर महिला मिट्टी के चुल्हे की तो पुरुष घर के छत की मरम्मत कर रहे हैं. इसके साथ ही इन किसानों के साथ इनकी जीवनभर की कमाई इनके मवेशी भी वापस आ पहुंचे हैं और अब फिर से अपने जीवन की गाड़ी पहले की तरह पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: परिवारवालों ने ही कर लिया था लड़की का अपहरण, महिला आयोग ने बचाया
उम्मीद बाकी
आपको बता दें कि खादर के इलाके में ऐसे सैकड़ों किसान हैं, जो खेतों में अपना घर बनाकर खेतीबाड़ी करते हैं और कुछ लोग अन्य प्रकार का काम करते हैं, लेकिन बाढ़ के चलते सभी किसानों के आशियाने उजड़ गए. वहीं बुराड़ी के खादर इलाके में वर्षों से रह रहे किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इन किसानों का मिट्टी और घास फूस से बना घर पूरी तरह से उजड़ गया. फिलहाल ये किसान एक बार फिर से अपनी जिंदगी की पहिया पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और अपने पुराने घरों को फिर से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.
INPUT- Naseem Ahmed