Delhi Rain: तेज हवा और झमाझम बारिश ने बदला दिल्ली का मौसम, गर्मी से मिली राहत
Delhi Rain Today: बीते चार-पांच दिनों से लगातार चल रही लू और गर्मी की तपिश से दिल्ली और एनसीआर मे रहने वालों को राहत मिली है. सुबह जहां तेज धूप और गर्मी थी, वहीं शाम होते-होते बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी कई. जगहों पर ओले भी गिरे हैं.
Delhi Rains: दिल्लीवालों को लंबे के इंतजार के बाद चिलचिलाती धुप और उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. आज शाम के समय आसमान में काले-काले बादल होने के बाद धूल भरी आंधी चली. जिससे तापमान मे गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों मे बारिश होने के कारण दिल्ली में थोड़ी राहत मिली थी. वैसे मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश की संभावना जताई थी.
Input: अजय मेहता, मुकेश सिंह