Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर में देर रात बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 2 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2166878

Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर में देर रात बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 2 की मौत

Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर इलाके में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, इस हादसे में मकान में मौजूद 3 लोग मलवे में दब गए, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू शुरू किया. मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर में देर रात बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 2 की मौत

Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली वेलकम इलाके के कबीर नगर में एक दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में मकान में मौजूद तीन लोग मलवे में दबने की भी खबर सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू के लिए फायर टीम को बुलाया.

बता दें कि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, मालवे में दबे तीन लोगों को निकाल कर गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया और दोनों मृतकों की पहचान अरशद उम्र 30 वर्ष और तौहीद उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है. तो वहीं तीसरे की हालात गंभीर बनी हुई है.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात तकरीबन 2:19 पर कबीर नगर के गली नंबर 4 की एक दो मंजिला मकान गिरने की सूचना मिली, दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया.

पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, मालवा को हटाकर वहां दबे तीन लोगों को निकाल कर गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भिजवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय निवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि मकान में कपड़े की कटिंग का कार्य होता था और जिस वक्त यह हादसा हुआ कारीगर काम कर रहे थे.

उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान मकान का हिस्सा गिर गया और मलवे की चपेट में कारीगर आ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ वह मकान 25 गज का है और मकान मालिक का ही उसके बगल में एक और 25 गज का मकान था, जिसे तोड़कर नया मकान बनाया जा रहा था.

लोगों ने आगे बताया कि आशंका है कि बगल का मकान तोड़े जाने की वजह से तो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही हादसे की सही वजह पता चल पाएगा जांच जारी है.
(इनपुटः राकेश चावला)

Trending news