नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज यूपी और दिल्ली में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने वाली है. आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए ट्वीट कर बताया कि यूपी के सभी जिलों में  2 बजे प्रदर्शन होगा. इसके अलावा दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


इधर दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे आप नेता संजय आजाद, गोपाल राय समेत आदिल खान समेत 44 विधायकों, पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. सभी नेताओं ने फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में रात गुजारी.



 


इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी सिसोदिया के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने  कहा कि दिल्ली के 18 लाख बच्चों की बद दुआएं उन्हें (बीजेपी) लगेगी, क्योंकि उन्होंने एक निर्दोष और शरीफ इंसान को गिरफ्तार किया है.


वहीं आप विधायक आतिशी ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि हमारे मंत्री गोपाल राय और संजय सिंह के अलावा कई विधायक और पार्षदों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो बेहद शर्मनाक है लेकिन हमें गिरफ्तार करें या जेल में डालें हम डरने वाले नहीं हैं. हम पहले भी तानाशाही का विरोध करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.