Ghaziabad News: एक राष्ट्र एक चुनाव और ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को लेकर नवयुग मार्केट के शहीद पथ को तिरंगे और ऑपरेशन सिंदूर के बैनर होल्डिंग से सजाया गया और शौर्य गाथा यात्रा निकाली जाएगी.
Trending Photos
Ghaziabad News: भारत-पाकिस्तान के साथ जारी तनावपूर्ण हालात के बीच प्रशासन ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र स्थित नवयुग मार्केट के शहीद पथ की सड़क तिरंगे में लिपटी नजर आ रही है. सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर के बैनर और बोर्ड देखने को मिल रहे हैं. सेवा के जवानों को समर्थन देने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी भारत शौर्य यात्रा निकालने जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय चुनाव को और ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों को समर्थन देने लोगों में देशभक्ति का जज्बा और एकता की भावना पैदा करते हुए यह शौर्य यात्रा निकाली जाएगी. एक तरफ जहां लोगों को समझाया जाएगा किस तरीके से एक राष्ट्र एक चुनाव देश के विकास के लिए जरूरी है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब देने वाले भारतीय सैनिकों के लिए भी हर भारतीय नागरिक समर्पित और समर्थित .है इसके लिए ऑपरेशन सिंदूर जय हिंद की सेना जैसे बैनर और होल्डिंग से सड़क पाट दी गई है.
वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस भीड़-भाड़ वाली जगह पर चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार सड़कों पर वाहनों की चेकिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana High Alert: आपात स्थिति में सेना कर सकती है NH-152D का इस्तेमाल
वहीं ड्रोन के साथ में संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है. क्विक रिस्पांस टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में गश्त की जा रही है. जहां किसी भी घटना की स्थिति में तुरंत से क्विक रिस्पांस टीम को भेजा जा सके. यहां मुंबई स्क्वायड की टीम भी जगह-जगह चेकिंग करती हुई नजर आ रही है.
डीसीपी सिटी विपुल कुमार ने बताया तत्कालीन परिस्थितियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में कई जगह क्यूआरटी का डेप्लॉयमेंट किया गया है. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. माय मॉम डिस्पोजल टीम (बम निरोधक दस्ता) से भी जगह-जगह चेकिंग कराई जा रही है. इस तरीके से जहां अपनी पुलिस टीम की तैयारी अभियान चली जाती है और लोगों के साथ-साथ पुलिस के टीम भी विषम परिस्थितियों के लिए तैयार होते हैं. परिस्थितियों के मद्दे नजर लगातार भीड़भाड़ वाली जगह अभियान चलाया जाता रहेगा. .
Input: Piyush Gaur