PM मोदी ने जापानी में लिखा आर्टिकल, बोलें- कोरोना के बाद भारत-जापान सहयोग बेहद अहम
Advertisement

PM मोदी ने जापानी में लिखा आर्टिकल, बोलें- कोरोना के बाद भारत-जापान सहयोग बेहद अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Japan Visit) हाल ही में क्वॉड समिट (Quad Summit) में हिस्सा लेने जापान पहुंचे हैं. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री का टोक्यो में भव्य स्वागत किया गया. तो वहीं, पीएम मोदी की जापान यात्रा क्यों खास है? इसका जवाब उन्होंने ट्वीट करके दिया है. 

PM मोदी ने जापानी में लिखा आर्टिकल, बोलें- कोरोना के बाद भारत-जापान सहयोग बेहद अहम

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Japan Visit) हाल ही में क्वॉड समिट (Quad Summit) में हिस्सा लेने जापान पहुंचे हैं. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री का टोक्यो में भव्य स्वागत किया गया. तो वहीं, पीएम मोदी की जापान यात्रा क्यों खास है? इसका जवाब उन्होंने ट्वीट करके दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि उन्होंने भारत और जापान के बीच जीवंत संबंधों पर एक ऑप-एड लिखा है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि- 'हमारी शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए ये एक साझेदारी है. मैं हमारी विशेष मित्रता की यात्रा को आगे बढ़ाता हूं, जिसने 70 गौरवशाली साल पूरे कर लिए हैं.' उन्होंने लिखा- 'कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-जापान का सहयोग महत्वपूर्ण है. दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं. साथ में, हम एक स्थिर और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख स्तंभ हैं. मुझे इस बात की भी उतनी ही खुशी है कि हम विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भी मिलकर काम कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ेः Monday Horoscope: इन तीन राशि वाले युवाओं को मिलेगी आज बड़ी सफलता, जानें अपना भाग्य

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि- 'गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए ही मुझे जापानी लोगों के साथ नियमित रूप से बातचीत करने का अवसर मिला. जापान की विकासात्मक प्रगति हमेशा प्रशंसनीय रही है. जापान बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, इनोवेशन, स्टार्ट-अप और अन्य सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत भागीदारी कर रहा है.' उन्होंने लिखा- 'भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग हमारी विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है.'

उन्होंने आगे लिखा कि- 'मार्च शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री किशिदा और मैं जापान से भारत में अगले पांच वर्षों में सार्वजनिक और निजी निवेश, साथ ही वित्तपोषण में 5 लाख करोड़ रुपये प्राप्त करने के अपने इरादे की घोषणा की थी. आगामी यात्रा के दौरान, मैं इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमारे देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ जापानी व्यापार जगत के नेताओं से मिलूंगा.'

ये भी पढ़ेः Aaj Ka Panchang: सोमवार के दिन ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त

अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम करेंगे मुलाकात

इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने बयान में आगे लिखा कि- वो राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जहां संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हम क्षेत्रीय विकास और समकालीन वैश्विक मुद्दों पर भी अपनी बातचीत जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ेः Delhi Weather Update: तेज हवा और झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत, विमान सेवा प्रभावित, अलर्ट जारी

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगे जानकारी देते हुए लिखा कि- नव-निर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे. मैं उनके साथ एक द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जिसके दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news