Video: पहले मैं, पहले मैं के चक्कर में भिड़े दो लोग, एक की उतर गई पैंट
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अब आप सोचेंगे इसमें नया क्या है. मारपीट तो रोजाना होते रहती है, लेकिन इस वीडियो में कुछ खास है. बातचीत पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने से हुई. एक शख्स बाइक अड़ा देता है और लाइन में खड़े दूसरे शख्स से पहले पेट्रोल भरवाना चाहता था, इसी ने विवाद पैदा हो गया. फिर क्या था जमकर जूतम-पैजार हुई. हाथापाई में एक शख्स को ऐसे घसीटा की उसकी पैंट ही उतर गई. सिहानी गेट थाना क्षेत्र का मामला है.