Delhi News: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजधानी दिल्ली में आप पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी फर्स्ट गियर में है.
Trending Photos
Delhi News: आम आदमी पार्टी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती नए साल के जश्न में भी चुनाव की तैयारी में जुटे दिखाई दिए. राजधानी दिल्ली में आप पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी फर्स्ट गियर में है.
ये भी पढ़ें: Noida Film City: नोएडा फिल्मसिटी के लिए तैयारियां तेज, विदेशों तक से आई बोली
मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती अपने कार्यकर्ताओं के साथ नव वर्ष मना रहे हैं और सैकड़ो कार्यकर्ता यहां आए हुए हैं. इस कार्यक्रम में सबसे अहम जिस बात पर जोर दिया गया. वह यह था कि कैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताया जाए. पूरे कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने अपने कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की बधाई देते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में कैसे केजरीवाल सरकार के काम के आधार पर लोगों से जुड़ जाए इसके ऊपर ज्यादा बातें हुई, क्योंकि आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली में उसके बाद पंजाब में सरकार बनाने में सफल रही और दशकों बाद दिल्ली के कॉर्पोरेशन में बीजेपी को हराकर आम आदमी पार्टी की सत्ता को भी हासिल कर लिया. ऐसे में अगर दिल्ली की बात करें तो आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं.
लगातार जीत का स्वाद चखने के बाद कार्यकर्ताओं में किसी तरह का घमंड न आए. इन सभी बातों को बताने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने काफी देर तक इस मंच के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से बात की. जैसा की ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद से ही पार्टी ने पूरी दिल्ली में "मैं भी केजरीवाल, का महिम चला रखी है. ऐसे में सोमनाथ भारती ने उन सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जो, मैं भी केजरीवाल मुहिम को लेकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र की जनता के पास पहुंचे थे.
उन्हें समझाया था कि आखिर क्यों दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी है. कार्यकर्ताओं के इस मेहनत की हौसला अफजाई करने के लिए विधायक सोमनाथ भारती ने सभी को एक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और मेहनत करने की जरूरत है और समय-समय पर ऐसे ही कार्यकर्ताओं का भी सम्मान होता रहेगा.
Input: Mukesh Singh