Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर 300 के पार पहुंचा AQI
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2556157

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर 300 के पार पहुंचा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार, शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी  में बनी हुई है.

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर 300 के पार पहुंचा AQI

Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार, शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी  में बनी हुई है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत छाई रही.

कई इलाकों में 300 के पार AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के आंकड़ों के अनुसार , दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर अलीपुर में 280, अशोक विहार में 296, आईटीओ में 280 और डीटीयू में 228 दर्ज किया गया. आनंद विहार जैसे अन्य क्षेत्रों में एक्यूआई 309 , द्वारका सेक्टर 8 में 315, नेहरू नगर में 334 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी 3) में 281, रोहिणी 329, पूसा 309 और मुंडका 307 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के अनुसार , शुक्रवार को दिल्ली में सुबह 7 बजे एक्यूआई 277 मापा गया 0-50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है. जामा मस्जिद और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में रैन बसेरे बनाए गए हैं. इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से सुबह के दृश्य दिखाते हैं कि क्षेत्रों में धुंध की एक परत छाई हुई है, जिसके परिणामस्वरूप दृश्यता कम हो गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में दो दिन शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट, जानें बारिश पड़ेगी या नहीं

इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से सुबह के दृश्य दिखाते हैं कि क्षेत्रों में धुंध की एक परत छाई हुई है, जिसके परिणामस्वरूप दृश्यता कम हो गई है. पर्यटक ने कहा, "मैं दिल्ली पहुंच गया हूं , और यहां बहुत ठंड है! ठंड से मेरे हाथ और पैर सुन्न हो गए हैं. ठंड असहनीय है... ठंड का मौसम काफी चुनौतीपूर्ण है. यह विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के लिए कठिन है, जो सुबह बाहर नहीं निकल सकते. ठंड के बावजूद, मैंने देखा है कि बच्चे अभी भी ठंड का सामना करते हुए स्कूल जा रहे हैं. कुछ बच्चे तो सुबह 4 बजे ही तैयार हो जाते हैं, अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाते है.

Trending news