Delhi: आसपास के लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इस मस्जिद की वजह से रोज जाम लग जाता है. इस रोड पर वीवीआईपी मूवमेंट हमेशा रहती है. शाम को तो बहुत ज्यादा जाम लग जाता है, जिसकी वजह से लोगों की राय है कि इस मस्जिद को हटाया जाए.
Trending Photos
Sunahari Masjid: नई दिल्ली उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सुनहरी मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ गया है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को लगातार लोगों से शिकायत मिल रही थी कि सुनहरी मस्जिद की वजह से वहां पर अक्सर जाम लग जाता है, जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नोटिस के जरिए एनडीएमसी ने जनता से यह राय मांगी है कि क्या मस्जिद को हटाया जाए या नहीं.
लोगों ने कहा, मस्जिद की वजह से लगता है जाम
इसको लेकर हमने आसपास के लोगों और दुकानदारों से बात की तो उनका कहना है कि इस मस्जिद की वजह से रोज जाम लग जाता है. इस रोड पर वीवीआईपी मूवमेंट हमेशा रहती है. शाम को तो बहुत ज्यादा जाम लग जाता है, जिसकी वजह से लोगों की राय है कि इस मस्जिद को हटाया जाए. लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एनडीएमसी ने नोटिस देकर जनता की राय मांगी है. एनडीएमसी के आसपास दुकानदारों ने भी कहा कि मस्जिद की वजह से जाम लगता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम से मुक्ति के लिए मस्जिद को हटाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में आज रात 1 बजे से एंट्री बंद, जाने किन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
एनडीएमसी ने जनता से मांगी राय
दरअसल, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को इस इलाके में लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी. लोगों का कहना है कि ये जाम मस्जिद की वजह से लगता है, जिसके बाद नोटिस देकर एनडीएमसी ने जनता से राय मांगी है कि क्या मस्जिद को हटाया जाना चाहिए या नहीं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर हमेशा वीवीआईपी मूवमेंट रहती है. साथ ही शाम के वक्त सड़क पर गाड़ियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसकी वजह से हमें हमेशा जाम की समस्या से जुझना पड़ता है.
INPUT- Sanjay Kumar