Shukra Mangal Yuti In Leo: ग्रह समय-समय पर गोचर करके कुछ दुर्लभ योगों का निर्माण करते रहते हैं, जिसका असर व्यक्ति के जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है. इस बार धन और वैभव के दाता शुक्र और साहस के दाता मंगल ग्रह की युति बनने जा रही है. इस बार ये युति सिंह राशि में बनी है. इसका प्रभाव 12 राशि के लोगों पर देखने को मिलेगा. मगर इन 12 राशियों में से इन 3 राशियां ऐसी भी है जिसको आकस्मिक धनलाभ लाभ प्राप्त होंगे. इसी के साथ कार्यक्षेत्रों में तरक्की के योग बनेंगे. तो चलिए जानते हैं कि ये 3 लकी राशियां कौन सी हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशिफलः इस बार मंगल और शुक्र की युति मेष राशि वाले लोगों के लिए बेहद ही शुभ हो सकती है. इस बार मेष राशि के स्वामी मंगल और धन, सप्तम भाव के स्वामी शुक्र बुद्धि स्थान पर बैठे हैं और केंद्र त्रिकोण राजयोग बन रहा है. इसी वजह से इन दिनों आपको धनलाभ हो सकता है. इतना ही नहीं, अगर कही आपका पैसा फंसा हुआ है पैसा भी आपको इन दिनों वापस मिल जाएगा. इन दिनों आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. मगर इन दिनों आपको अपनी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन के मामले में थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है.


ये भी पढ़ेंः Budh Planet Transit: व्यापार के दाता बुध देव राशि परिवर्तन से इन राशियों की पार लगेगी नैया, हर कार्य में मिलेगी सफलता


वृष राशिफलः वृष राशि वाले लोगों के लिए मंगल और शुक्र की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है. क्योंकि आपकी राशि के स्वामी मंगल और सप्तम भाव के स्वामी शुक्र दोनों केंद्र में ही विराजमान हैं. इन दिनों आपके धनलाभ के योग बने हुए हैं. नौकरी करने वाले लोगों को कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ प्राप्त हो सकता है और साथ प्रमोशन भी मिल सकता है. अगर वृष राशि वाले लोग इन दिनों नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जल्द ही इन लोगों की तलाश खत्म होगी.



कर्क राशिफलः कर्क राशि वाले जातकों के लिए शुक्र और मंगल की युति फलदायक होने वाली है. क्योंकि कर्क राशि में मंगल योग योग कारक होते हैं. इसी के साथ धनभाव पर विराजमान है. इस दौरान कर्क राशि वाले जातकों धन के मामले में ये युति शानदार साबित हो सकती है. इस दौरान नौकरी कर रहे लोगों के पद बढ़ोतरी होगी और करियर में तरक्की मिलेगी. व्यापारियों को कारोबार में कोई बड़ी तरक्की प्राप्त होगी.