Barkhal Lake: सूखी पड़ी बड़खल झील फिर होगी गुलजार, मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित होगी झील
Barkhal Lake in Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बड़खल झील कभी पूरे NCR के लोगों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट हुआ करता था. प्रशासन की अनदेखी की वजह से ये सूख कर बंजर हो चुकी थी, लेकिन अब सरकार की पहल पर झील का एक बार कायाकल्प किया जा रहा है. बड़खल झील को मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित किया जा रहा हैं.
Barkhal Lake in Faridabad: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बड़खल झील कभी पूरे दिल्ली- NCR के लोगों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट हुआ करता था. अवैध खनन और प्रशासन की अनदेखी की वजह से आज यह सूख कर बंजर हो चुकी है. अब सरकार की पहल पर झील का एक बार कायाकल्प किया जा रहा है. दो दशक से सूखी पड़ी बड़खल झील तक पानी पहुंचाने का ट्रायल सफल हो गया है. झील को फिर से भरने के लिए सेक्टर- 21A में एसटीपी बनाया गया है. यहां से करीब 4 किलोमीटर पाइप लाइन झील तक डाली जा चुकी है.
मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित की जाएगी झील
बता दें वर्ष 1990 के बाद अवैध खनन का ऐसा दौर चला कि बड़खल झील सूखती चली गई और बाद में उसका अस्तित्व भी मिट गया. अवैध खनन व प्रशासन की अनदेखी के चलते झील भी सुख कर मैदान बन गई. जून 2015 में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झील का जीर्णोद्धार करने की घोषणा की. बता दें बड़खल झील को मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित किया जा रहा हैं. इस झील में बांध बनाया जा रहा है और पार्किंग स्थल बन रहा है. फुटओवर ब्रिज, एक्सीलेटर, चारदीवारी का निर्माण चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Sports Complex Under Flyover: गाजियाबाद में फ्लाईओवर के नीचे खेल सकेंगे क्रिकेट और बास्केटबॉल, नगर निगम ने किए ये इंतजाम
बड़खल झील में इन सुविधा का रखा जाएगा ख्याल
यहां बन रहे बांध पर बच्चों के लिए झूले, रेस्तरां, जूस कॉर्नर, वाकिंग ट्रेक, फूड कोर्ट, ओपन एयर जिम आदि सुविधाएं मिलेंगी. संगीत की धुन पर योगाभ्यास, व्यायाम करने की सुविधा भी स्थल पर रहेगी, झील को गंदगी से बचाने के लिए फेंसिंग की जाएगी. बड़खल झील को जीर्णोद्धार करने का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है. झील में रोजाना प्लांट से 10 एमएलडी साफ पानी पहुंचाने का लक्ष्या है. 300 दिन में झील में छह मीटर तक पानी भर जाएगा.
झील के भीतर चल रहे हैं कई प्रकार के काम
विधायक सीमा त्रिखा के ड्रीम प्रोजेक्ट बड़खल झील को 7 जून, 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की घोषणा की. इसके बाद यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में शामिल कर लिया गया था. साल 2018 में झील के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया. स्मार्ट सिटी की ओर से बड़खल झील तक पाइप बिछा दी गई है. सेक्टर 21ए में 90 फीसदी तक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया. हर रोज 10 mld पानी पांच बीओडी तक साफ करेगा. मोटी पाइप के जरिए हर रोज इस पानी को झील तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Dahi Jalebi Benefits: दही-जलेबी खाने से कौन सी बीमारी चुटकियों में होती है गायब, जानें
बड़खल झील में STP से पानी लाने का ट्रायल सफल
विधायक सीमा त्रिखा बताती हैं कि बडकल झील में पहुंचने वाले पानी को साफ करने के लिए बनाया गया STP लगभग तैयार है. जो यहां से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है. झील के बेड में थोड़ा काम बाकी है तो उससे पहले ट्रायल लिया गया है. पहले बेड पर लीकेज मिली, उस को रिपेयर कराया गया. अब जो ट्रायल किया गया है वह पूरी तरह से सफल हुआ है. जैसे ही बेड का काम कंप्लीट हो जाएगा हम माननीय मुख्यमंत्री से या किशनपाल जी से, जो भी उपस्थित होंगे उन के माध्यम से इसे शुरू करवाएंगे. हमारा प्रयास यह है कि सितंबर तक झील जनता को समर्पित कर पाए, लेकिन तकनीकी कारणों से अभी थोड़ा समय लग रहा है.
(इनपुटः अमित चौधरी)