Ghaziabad Crime: BOB के लॉकर से गायब हुए करोड़ों की ज्वेलरी, 36 तोला सोना और 1 किलो चांदी समेत महिला गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2558301

Ghaziabad Crime: BOB के लॉकर से गायब हुए करोड़ों की ज्वेलरी, 36 तोला सोना और 1 किलो चांदी समेत महिला गिरफ्तार

बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से गायब हुए करोड़ों रुपए के आभूषणों के पीछे की कहानी का खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने किया है.

Ghaziabad Crime: BOB के लॉकर से गायब हुए करोड़ों की ज्वेलरी, 36 तोला सोना और 1 किलो चांदी समेत महिला गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से गायब हुए करोड़ों रुपए के आभूषणों के पीछे की कहानी का खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने किया है. दरअसल, बीते अक्टूबर महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से करोड़ों रुपये के सोने चांदी के आभूषण गायब हो गए थे, बैंक से करोड़ों रुपये के आभूषण गायब हो जाने की घटना से पीड़ित के साथ बैंक कर्मियों के हाथ पैर भी फूल गए थे. करोड़ों रुपये के गहने गायब होने के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था. इसके बाद आज गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने पूरे मामले को लेकर खुलासा किया है. 

बीती 25 अक्टूबर को ईशा गोयल नाम की महिला, जिसका मोदीनगर के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में लॉकर है. मोदीनगर पुलिस को सूचना दी उसके लॉकर में रखे हुए करोड़ों के आभूषण उसके लॉकर से गायब है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले को लेकर मोदीनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया. 

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: नूंह में महिला पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, वारदात का वीडियो वायरल

पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर सामने आया. ईशा गोयल नाम की महिला के लॉकर के पास एक अन्य प्रिया गर्ग की नाम की महिला का भी लॉकर था. प्रिया गर्ग जब लॉकर खोलने के लिए बैंक पहुंची तो उसने ईशा गोयल के लॉकर को खुला हुआ पाया. इसके बाद इसमें सामान रखा हुआ देखकर उसकी नियत खराब हो गई. उसने ईशा गोयल के लॉकर में रखे हुए करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस ने जब बैंक की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. सख्ती से पूछताछ के बाद प्रिया गर्ग ने लॉकर से गहने निकालने की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने 36 तोला सोना और 1 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार शिकायत को लेकर शत प्रतिशत रिकवरी की गई है. जांच में यह भी सामने आया कि ईशा गोयल गलती से अपने लॉकर को सही तरीके से बंद करना भूल गई थी, जिसके कारण उनका लाकर खुला रह गया था और प्रिया गर्ग ने उनके लॉकर में रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने प्रिया गर्ग नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Input: Piyush Gaur