स्कूल में मॉनिटर ने बच्चे को पीटा, चली गई आंख की रोशनी, हंगामा
गाजियाबाद में छात्रा के क्लास मॉनिटर द्वारा लकड़ी मारने की वजह से आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आया है. 5वीं में पढ़ने वाली खुशी की आंख में चोट लगने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के बाद उसे वापस भेज दिया गया.
पीयूष गौड़/गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी विकासखंड के धरोटी खुर्द कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा खुशी के उसी की क्लास के मॉनिटर द्वारा लकड़ी मारे जाने से आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आया है. लोनी के कंपोजिट विद्यालय धरोटी खुर्द के विद्यालय की 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली खुशी की आंख में चोट लगने के बाद उसे स्थानीय चिकित्सकों के बाद AIIMS में दिखाया गया. जहां खुशी की आंखों पर पट्टी कर उसे वापस भेज दिया गया.
वही, अब परिजन आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टरों ने खुशी की आंखों की रोशनी वापस आने के लिए मना कर दिया है. परिजनों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि यदि उस समय कक्षा में शिक्षक व शिक्षिका मौजूद होते तो शायद यह हादसा पेश ना आया होता. मामले की जानकारी जिलाधिकारी को होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम लोनी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 2 सदस्य टीम बना मामले की जांच सौंप दी है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: ATM उखाड़ ले गए चोर, CCTV और DVR भी किया गायब, वारदात के वक्त गार्ड नहीं था मौजूद
तो वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा. उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.