Haryana Government: 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान, हर माह मिलेगा इतना भत्ता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1691086

Haryana Government: 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान, हर माह मिलेगा इतना भत्ता

Haryana Government: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट अलॉट करते हुए उन्हें 2750 रुपये प्रति माह भत्ता देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य ढांचे में मजबूती लाई जा रही है.

Haryana Government: 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान, हर माह मिलेगा इतना भत्ता

Haryana Government: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला यमुनानगर में 275 बिस्तरों वाले मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल (Mukand Lal District Civil Hospital) सहित 17 जिलों में 46 स्वास्थ्य संस्थानों का आज उद्घाटन किया है. इन संस्‍थानों पर लगभग 232 करोड़ रुपये की लागत आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार यानी की आज जिला यमुनानगर में 275 बिस्तरों वाले मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल का उद्घाटन किया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पोम्प रोग, डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी व स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी इत्यादि 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इन मरीजों को 2750 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. अभी तक सरकार की ओर से थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 एवं 4 के मरीजों को पेंशन प्रदान की जाती है. आज से 55 दुर्लभ बीमारियों को भी इस सूची में जोड़ दिया गया है और इस आर्थिक सहायता हेतू सरकार ने 25 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के इन जिलों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब अस्पताल में होगा फ्री इलाज, नहीं जाना होगा घर से दूर

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में थैलेसीमिया व हीमोफीलिया बीमारी से ग्रसित 3 हजार मरीज, कैंसर स्टेज-3 एवं 4 के 4 हजार मरीज और 55 दुर्लभ बीमारियों के लगभग 1 हजार मरीज हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पेंशन स्वरूप आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर चिन्हित करवा दी हैं, इन बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति वेबसाइट पर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन करें.

गंभीर बीमारियों के मरीजों को हर माह भत्ता देने की घोषणा  

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य विभाग की 229 करोड़ रुपये की लागत की 48 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिला नूंह में लगभग दो करोड़ की लागत से सद्भावना भवन व लगभग 35 लाख की लागत से आटा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शिरकत की.

ये भी पढ़ेंः Chandigarh News: CHC में अचानक पहुंचे अनिल विज, स्टाफ मौजूद न होने पर डॉक्टर समेत 5 सस्पेंड

समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट अलॉट करते हुए उन्हें 2750 रुपये प्रति माह भत्ता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने 55 नई गंभीर बीमारियों के मरीजों को इस योजना में शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा कि इन मरीजों को भी 2750 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य ढांचे में मजबूती लाई जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा के साथ-साथ नये डॉक्टर तैयार करने के लिए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रशांत पवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला के आटा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती में यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है. गांवों के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल व इलाज के लिए दूर-दराज क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने नजदीक ही ये स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी. नूंह में सद्भावना भवन बनने से आम लोग विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.

(इनपुटः विजय राणा, अनिल मोहनिया)

Trending news