Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का एनकाउंटर हुआ है. यह एनकाउंटर तब हुआ जब बिहार पुलिस ने सूचित किया कि सरोज राय, जिस पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया था, गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की तैयारी
पुलिस को सूचना मिलने के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की. जैसे ही सरोज राय ने गुर्जर चौकी के पास पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सरोज राय की मौत हो गई. इस एनकाउंटर में बिहार पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान एक अन्य बदमाश भी सरोज राय के साथ था, जो मौके से भागने में सफल रहा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर बोली आतिशी, हम तैयार है लेकिन...


सरोज राय का आपराधिक इतिहास
गैंगस्टर सरोज राय पर 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. वह बिहार में एक बड़ा गैंगस्टर था और पिछले कुछ समय से आतंक मचा रहा था. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने दर्जनों गोलियां चलाईं. सरोज राय की मौत के बाद, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या उसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में भी कोई वारदात की थी. इस मामले की तफ्तीश जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है.


Input: Devender Bhardwaj


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!