Bulldozer Action: गुरुग्राम में गरजे बुलडोजर, 70 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को किया जमींदोज
Gurugram News Hindi: नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने लोगों से अपील की है कि वे डीलरों के झांसे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश करें. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को ऐसी अवैध कॉलोनी के बारे में कोई सूचना मिले तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करें,
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम में प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने बुधवार को बहरामपुर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ एक्शन लिया. नोडल अधिकारी आर.एस भाठ के नेतृत्व में तीन बुलडोजरों ने करीब 70 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
बहरामपुर, मारुति कुंज और रिठौज जैसे क्षेत्रों में इस अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था. स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों यहां लाखों में प्लॉट बेच रहे थे. इस दौरान कई लोग ठगी का भी शिकार हो रहे थे. नोडल अधिकारी आरएस भाठ ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और तीन जेसीबी मशीनों के साथ इस कॉलोनी को जमींदोज करवा दिया.
नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने कहा कि जब उन्हें इस अवैध कॉलोनी के बारे में सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे सभी डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी. अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लोगों से प्रशासन की अपील
आर.एस भाठ ने लोगों से अपील की है कि वे डीलरों के झांसे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश करें. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को ऐसी अवैध कॉलोनी के बारे में कोई सूचना मिले तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि उन पर उचित कार्रवाई की जा सके.
इस तरह की कार्रवाइयों से भविष्य में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगाई जा सकेगी और लोगों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखा जा सकेगा. प्रशासन का यह कदम निश्चित रूप से लोगों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में है. गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल अवैध निर्माण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह लोगों को जागरूक करने का भी एक प्रयास है.
इनपुट: देवेंद्र भारद्वाज
ये भी पढ़ें: झज्जर में ग्रामीणों ने सोनीपत हाईवे किया जाम, क्रॉसिंग न देने पर फूटा गुस्सा