गुरुग्रामः आसमान से बरसती 'आग' ने लोगों के छुड़ाए पसीने, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Advertisement

गुरुग्रामः आसमान से बरसती 'आग' ने लोगों के छुड़ाए पसीने, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

गुरुग्राम में भी लगातार तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है. इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ महंगाई की मार है तो दूसरी तरफ आसमान से बरसती हुई आग लोगों के पसीने छुड़ा रही है.

गुरुग्रामः आसमान से बरसती 'आग' ने लोगों के छुड़ाए पसीने, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम में भी लगातार तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है. इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ महंगाई की मार है तो दूसरी तरफ आसमान से बरसती हुई आग लोगों के पसीने छुड़ा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिन लगातार तापमान बढ़ सकता है जोकि 44 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है.

यहीं, नहीं शनिवार को बादल जरूर आसमान में छाए रहेंगे, लेकिन अभी बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. तो वहीं, पूरे उत्तर भारत में लू का कहर लगाता जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकांश हिस्सों में गर्मी का सितम लोगों को और भी ज्यादा झेलना पढ़ सकता है, जिसकी वजह से लोगों ने अभी से अपने घरों से बाहर निकला बंद कर दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news