Haryana News : सोनीपत में महिला की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली रोड स्थित ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियों के पास शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर महिला का शव मिला. उसकी गर्दन गायब थी और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए. शव के पास कंडोम का पैकेट भी मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक शव के पास मिले दस्तावेज से पता चला है कि महिला मूल रूप से बिहार की रहने थी और प्राइवेट हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी थी. पुलिस महिला की गर्दन की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी सेक्टर 2 सवित कुमार के मुताबिक करीबन 50वर्षीय महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी. वह सोनीपत में पति जननारायण मण्डल के साथ किराये के मकान पर रह रही थी. पति ने बताया कि गुरुवार देर शाम महिला निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी करने के लिए निकली थी. उसने सुबह 8 बजे तक घर पहुंचने की बात कही थी. 


हत्या के सात साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला




इधर पंचकूला की अदालत ने गांव सकेतड़ी में सात साल पहले होली के दिन युवक की हत्या के मामले में पूर्व पार्षद के बेटे सहित सात दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने सभी दोषियों पर हत्या के आरोप के तहत 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.


13 मार्च 2017 की रात पंचकूला नगर निगम के पूर्व पार्षद कुलजीत बड़ैच के बेटे और अन्य ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का घर से अपहरण कर लिया था. इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मनमीत बड़ैच,त्रिलोक सिंह, हरमनप्रीत सिंह,तलविंदर सिंह, विशाल सैनी, मनजोत सिंह और जश्नप्रीत सिंह उर्फ जश्न शामिल थे. यह जानकारी एडवोकेट अशोक तंवर ने दी.