चंडीगढ़: हरियाणा को जल्द ही तीन नए हाइवे ( Highway) की सौगात मिलने वाली है. इन हाइवे का निर्माण पानीपत से चौटाला गांव, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच किया जाएगा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाने वाले इन हाइवेज को केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. इन हाइवे के बन जाने से जीटी रोड पर ट्रैफिक दबाव से छुटकारा मिलने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंडीगढ़ से दिल्ली की दूरी महज ढाई घंटे
यमुना के किनारे बनने वाले इस हाइवे से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच की दूरी घटकर दो से ढाई घंटे हो जाएगी.  दिल्ली से चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर आने-जाने के लिए इस हाइवे का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हाइवे के बन जाने से जीटी रोड पर भी जाम के समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.


ये भी पढे़ं: Delhi MCD Election 2022: BJP के पोस्टर पर AAP MLA बोले- इससे हमें नुकसान नहीं फायदा होगा


ग्रीन फील्ड हाइवे बनेगा पानीपत-चौटाला गांव


नई दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाले इस हाइवे को अंबाला तक बनाया जाएगा. इस हाइवे को पंचकूला होते हुए यमुनानगर वाले एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ा जाएगा. इसी प्रोजेक्ट के तहत नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनना है जोकि पानीपत से चौटाला गांव तक बनेगा. इस हाइवे के बन जाने से बीकानेर से मेरठ की दूरी कम होगी.


सब कुछ तैयार, अब DPR की बारी
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत(Dushyant chautala) चौटाला ने बताया कि अब DPR (डेली प्रोग्रेसिव रिपोर्ट) बनने की बारी है. प्रोजेक्ट को केन्द्र की मंजूरी मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण The National Highways Authority of India (NHAI) इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा. रिपोर्ट के तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) DPR बनाने का काम शुरू करेगा.


Delhi-NCR Haryana की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें