Gurugram News: गुरुग्राम में रहने वाले दो भाइयों ने जेईई की परीक्षा में टॉप करके परिवार का नाम रोशन कर दिया है. आरव भट्ट ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक पाई है, जबकि उनके भाई आरुष की रैंक 5660 है.
Trending Photos
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर- 69 में रहने वाले दो भाइयों ने जेईई एग्जाम में सफलता हासिल की है. आरव भट ने देश में जेईई एग्जाम में तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि उनके भाई आरुष भट ने 5660 रेंक हासिल की है. जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) मुख्य में गुरुग्राम के जुड़वां भाइयों ने यह सफलता हासिल की है.
परिवार की तरफ से कहना है कि दोनों भाइयों ने काफी मेहनत की और उसी के चलते आज ये मुकाम हासिल किया है. आरव भट्ट ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक पाई है, जबकि उनके भाई आरुष की रैंक 5660 है. सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कड़ी मेहनत करने के बाद दोनों है भाइयों ने मुकाम हासिल किया है.
ये भी पढ़ेंः Haryana Congress Candidates List Announced: विज के ब्यान पर बोलीं चित्रा सरवारा- चुनावों में जनता देगी जवाब
परिवार ने कहा कि आरुष और आरव की माता कांति भट का कहना है की दोनों ने लगातार मेहनत और लगन के के साथ ये सफलता हासिल की है. आरव और आरुष ने 9वीं कक्षा से ही सोच लिया था कि वो आईआईटी से इंजीनियरिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने उसी समय से मेहनत शुरू कर दी थी.
आरव और आरुष ने बताया कि दोनों भाईयों को पूरी उम्मीद तो थी कि उन्हें सफलता मिलेगी, लेकिन तीसरी रैंक की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी. आरव आईआईटी दिल्ली से पढ़ना चाहते हैं और मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग उनके पसंदीदा फील्ड हैं, जिसके लिए अब दोनों भाईयों ने एक बार फिर अपनी तैयारी शुरु कर दी है.
(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)