Haryana News: किसानों के साथ किया धोखा, सरकार निकम्मी और नकारी है: महिपाल ढांडा
Haryana Hindi News: महिपाल ढांडा ने कहा पंजाब सरकार हरियाणा से सीखे कैसे किसानों की फसल एमएसपी मूल्य पर खरीदी जाती है. हरियाणा सरकार सभी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है. महिपाल ढांडा ने किया बड़ा दावा, पंजाब में होगा तख्ता पलट, पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार.
Karnal News: हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा पंजाब की सरकार निकम्मी और नकारी है. आप पार्टी की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. केजरीवाल दिल्ली चुनाव में अपनी उपलब्धि बताए. ढांडा ने कहा पंजाब सरकार हरियाणा से सीखे कैसे किसानों की फसल एमएसपी मूल्य पर खरीदी जाती है. हरियाणा सरकार सभी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है. महिपाल ढांडा ने किया बड़ा दावा, पंजाब में होगा तख्ता पलट, पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार.
राकेश टिकैत के बयान पर बोलते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि देश में कौनसी सरकार किसानों के लिए पॉलिसी बना कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान के साथ खेत से लेकर मार्केट तक खड़ी है, पंजाब को भी ऐसा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पहले से शादीशुदा दुल्हा करने पहुंचा दूसरी शादी, पत्नी ने वीडियो कॉल किया और फिर...
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को सरकारी स्कूलों के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए. बच्चों को सिर्फ स्टेटस सिंबल के लिए प्राइवेट स्कूल में न भेजे. उन्होंने कहा कि लोग नौकरी सरकार की करना चाहते है, लेकिन सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाने से परहेज करते है. हालांकि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों के बच्चे गवर्मेंट स्कूल में क्यों नहीं पढ़ते इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधाएं है और स्कूलों में आधुनिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रबंध किए जा रहे है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों मेंआधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. हरियाणा में 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी. सरकार रोजगारपरक शिक्षा पर फोकस कर रही है. वे लगातार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है और जहां जो कमी मिलती है उसे ठीक करवाया जाता है.
INPUT: KAMARJEET SINGH