Corona के नए वेरिएंट आने के बाद गाजियाबाद में BJP पार्षद पाए गए पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2020801

Corona के नए वेरिएंट आने के बाद गाजियाबाद में BJP पार्षद पाए गए पॉजिटिव

दुनियाभर में फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने लगा है, जहां कोरोना-19 के नए वेरिएंट JN.1 की गाजियाबाद में एंट्री हो चुकी है. पहला मामला गाजियाबाद के बीजेपी पार्षद अमित त्यागी का सामने आया है, जो कि कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

Corona के नए वेरिएंट आने के बाद गाजियाबाद में BJP पार्षद पाए गए पॉजिटिव

Ghaziabad Corona New SubVariant Case: दुनियाभर में फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने लगा है, जहां कोरोना-19 के नए वेरिएंट JN.1 की गाजियाबाद में एंट्री हो चुकी है. पहला मामला गाजियाबाद के बीजेपी पार्षद अमित त्यागी का सामने आया है, जो कि कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. उनके संक्रमित होने के बाद परिजनों का भी कोरोना टेस्ट होगा. स्वास्थ्य विभाग इनके सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजेगा. 

बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव
गाजियाबाद के बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके साथ इनके परिवार का भी कोरोना जांच की जाएंगी. बता दें कि कुछ समय पहले ही पार्षद का परिवार दुबई ट्रैवल करके आया है. वहीं पार्षद अमित त्यागी की परिवार दिल्ली के शास्त्री नगर में रहता हैं. बता दें कि जिले में केस मिलने के बाद कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

JN.1 के देश में 21 मामले 
बता दें कि आज कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के देश में 21 मामले सामने आया है और तेजी से यह अपने पैर पसारता नजर आ रहा है. इससे फिर से लोगों में टेंशन बढ़ गई है. 

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति संविधानिक पद है, उसे हास्यपद नहीं बनने देना चाहिए- नगर निकाय मंत्री

नए वेरिएंट JN.1 के मामले आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट
बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मरीज मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें सर्तक हो चुकी है. सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल चलाई गई, जिसमें स्वास्थ्य संबंधित तैयारियों का मूल्यांकन किया गया.

कोरोना के नए वेरिएंट के JN.1 के यह है खास लक्षण: 
बुखार, जुखाम, बहती नाक, गले में खराश. सिर दर्द और साथ ही कई लोगों में हल्के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण देखें जा सकते हैं. 

Trending news