कोरोना महामारी के दौरान रखे गए कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने हटाया, अनिश्चित कालीन धरने का किया ऐलान
Advertisement

कोरोना महामारी के दौरान रखे गए कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने हटाया, अनिश्चित कालीन धरने का किया ऐलान

गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए कर्मचारी हटाने का मामला सामने आया है. हटाए गए कर्मचारी धरने पर बैठे गए हैं. इन स भी कर्मचारियों को लैब टैक्नीशियन, नर्स, डेटा ऑपरेटर और ड्राइवर के पद पर लगाए गए थे.

कोरोना महामारी के दौरान रखे गए कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने हटाया, अनिश्चित कालीन धरने का किया ऐलान

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए कर्मचारी हटाने का मामला सामने आया है. हटाए गए कर्मचारी धरने पर बैठे गए हैं. इन स भी कर्मचारियों को लैब टैक्नीशियन, नर्स, डेटा ऑपरेटर और ड्राइवर के पद पर लगाए गए थे. गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएमओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

कर्मचारियों का आरोप है कि 2020 में जब कोरोना में हमारी चरम पर थी उस वक्त उन्होंने जो काम किया उसके लिए सभी सरकार के नुमाइंदों ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि जो मेहनत और ईमानदारी से उन्होंने काम किया है उसके लिए वह शुक्रगुजार है. लेकिन, दो साल बाद अब गुरुग्राम से 190 कर्मचारियों को हटा दिया गया है जो कि ठेकेदारी पर नियुक्त किए गए थे.

लैब टैक्नीशियन, नर्स, ड्राइवर और डेटा ऑपरेटर पद पर कार्यरत थे हटाए गए कर्मचारी

हटाए गए कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार की तरफ से जिस तरह उन्हें हटाया गया है उस पर सरकार को एक बार फिर विचार करना चाहिए, क्योंकि जिस वक्त कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नजर नहीं आ रहा था उस वक्त इन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा की थी और उनके इलाज में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन अब इस तरह से सभी कर्मचारियों को हटाया गया है वह बिल्कुल गलत है और एक बार फिर सरकार को इस पर विचार कर उन्हें नौकरी दी जाए.

Trending news