IPL 2024: 5 ऐसे खिलाड़ी जिनको फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर सबको चौंकाया, आप भी हो जाएंगे हैरान
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2024 के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है, जो कि दुबई में आयोजित होगा. 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2024 के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है, जो कि दुबई में आयोजित होगा. 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कुछ फ्रेंचाइजियों ने ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया हैं, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज कर दिया गया. शायद खुद भी वह रिलीज होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.
शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)
शाहरुख खान को 2023 आईपीएल में पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था. टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम में रिटेन नहीं किया गया. शाहरुख ने 165.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वह डेथ ओवरों में खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को रिलीज कर सबको चौंका दिया. टीम में मौजूद सभी मुख्य गेंदबाजों को रिलीज कर दिया गया है. हेजलवुड ने आरसीबी टीम के लिए खेले गए दो सीजन के 15 मुकाबलों में 23 विकेट चटकाए हैं. आरसीबी के अनुसार हेजलवुड के एक महीने तक अनुपस्थित रहने की संभावना है. यही कारण है कि शायद उन्हें टीम में रिटेन नहीं किया गया.
फिल साल्ट(दिल्ली कैपिटल्स)
फिल साल्ट ने आईपीएल 2023 सीजन में सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह ली. उन्होंने 9 पारियों में 163.9 की शानदार स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए. साल्ट ने ओपनिंग करते हुए कई मैचों में दिल्ली की टीम को दमदार शुरुआत भी दिलाई. इसके बावजूद भी फ्रेंचाइजी द्वारा इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया गया.
हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
2021 में आरसीबी के लिए पर्पल कैप वाले गेंदबाज हर्षल पटेल को भी आरसीबी की टीम ने रिलीज कर दिया है. हर्षल पटेल साल 2022 में खेले गए आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19 विकेट चटकाई थी.
उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)
2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सीजन में 22 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज उमेश यादव को भी कोलकाता फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. उमेश ने 2023 में खेले गए 8 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे. शायद इसी वजह के चलते कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया.