Shambhu Border: अगर मैं मर गया तो नरेंद्र मोदी होंगे जिम्मेदार, सरवन पंढेर ने पीएम को पत्र लिखकर लगाया खून का अंगूठा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2556919

Shambhu Border: अगर मैं मर गया तो नरेंद्र मोदी होंगे जिम्मेदार, सरवन पंढेर ने पीएम को पत्र लिखकर लगाया खून का अंगूठा

Haryana News: बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा के नशे और लड़कियों के गायब होने वाले बयान से फोगाट खाप भड़क उठी है. खाप प्रधान ने कहा कि सांसद अपने बयान के लिए माफी मांगें. उन्होंने पीएम से पंढेर का अनशन तुड़वाने की गुजारिश की.

Shambhu Border: अगर मैं मर गया तो नरेंद्र मोदी होंगे जिम्मेदार, सरवन पंढेर ने पीएम को पत्र लिखकर लगाया खून का अंगूठा

Haryana News Hindi: पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को करीब 10 महीने हो चुके हैं. किसानों की मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर के आमरण अनशन को 7 दिन हो चुके हैं. इस बीच बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा के एक बयान से किसानों और फोगाट खाप में नाराजगी बढ़ गई है. फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान तो हर युवा और आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं. किसान और खाप पंचायतें महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करना जानती हैं. लड़कियों पर अत्याचार तो बीजेपी सरकार में हुआ है. हमें याद है वह दिन जबइंटरनेशनल खिलाड़ियों को किस तरह दिल्ली में घसीटा गया था और उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया गया था. 

सांसद का बयान 

 

दरअसल बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि पहली बार हुए किसान आंदोलन के बाद से हरियाणा में नशा बढ़ गया है. अब हरियाणा के युवा भी नशा करने लगे हैं. इतना ही नहीं किसान आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़कियां भी गायब हो गईं.

माफी मांगें जांगड़ा नहीं तो उन्हें घर पर बैठा देंगे

रामचंद्र जांगड़ा पर निशाना साधते हुए सुरेश फोगाट ने कहा कि इतने उच्च पद पर रहते हुए नेताओं को मर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. सांसद के बयान पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद को जनता के बीच जाकर माफी मांगनी चाहिए. अगर जांगड़ा माफी नहीं मांगते हैं, इस सवाल पर सुरेश फोगाट ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो आगे चलकर जनता उन्हें घर बैठने का काम करेगी. बहुतों को किया है और आगे भी करेंगे. ये सांसद क्या चीज है?

किसान नेता सरवन पंढेर के आमरण अनशन को लेकर फोगाट खाप के प्रधान ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि उनकी हालत नाजुक है. उन्होंने आज पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा, जिस पर सरवन ने अपने खून से अंगूठा लगाया. सरवन ने कहा है कि यह उनकी पहली और आखिरी चिट्ठी है. अगर उनकी मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पीएम होंगे. सुरेश फोगाट ने कहा कि समय रहते यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो देश में  फिर बड़ा आंदोलन छिड़ने के हालात बन सकते हैं. फोगाट खाप के प्रधान ने पीएम समेत अन्य नेताओं से गुजारिश की कि वह किसानों की बातें मान लें और आमरण अनशन पर बैठे पंधेर का अनशन तुड़वाकर उन्हें घर भेजें.

इनपुट: पुष्पेंद्र कुमार 

पढ़ें: सरवन पंधेर ने की शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों को जुटने की अपील

पढ़ें: AAP ने नजफगढ़ से नए चेहरे पर खेला दांव, तरुण यादव को बनाया प्रत्याशी