Trending Photos
Haryana government: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल बेदी आज यानी शुक्रवार को करनाल में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार किसानों के साथ खड़ी है. हरियाणा का कोई भी किसान अब आंदोलन की तरफ नहीं जा रहा. हमारी कई खापों से भी बातचीत हुई है, यह आंदोलन पंजाब का आंदोलन है. केबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार भी किसानों को एमएसपी दे, वहां की सरकार किसानों को कुछ सुविधा नहीं दे रही इसलिए आंदोलन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने किसानों को न केवल एमएसपी दी है, बल्कि पिछले दिनों सूखा पड़ने से पहले ही 2000 रुपये प्रति एकड़ किसानों को खाते में भी भेजे है. हम बिजली 24 घंटे दे रहे हैं, हमें नहीं लगता कि किसान यहां आंदोलन करेंगे. योजना के तहत हमारे अधिकारी गण और हमारे मुख्यमंत्री सभी चीजों पर चिंता कर रहे हैं.
बेदी ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री पानीपत आ रहे हैं और प्रदेशवासियों को कोई ना कोई सौगात देकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: वरमाला पहन ली पर सात फेरों से पहले लड़की ने कर दिया शादी से इनकार, हुआ बवाल
उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की मानव जीवन करोड़ों वर्ष की तपस्या के बाद मिलता है और ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जो प्रेरणा और शिक्षाएं हम सबको मिलती है वह अनुकरणीय है. मानव जीवन को मेडिटेशन यहां से मिलता है, क्योंकि मैं बहुत वर्षों से इस संस्था से जुड़ा हुआ हूं. वही आज कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने को लेकर उन्होंने कहा कि हुड्डा पर हम क्या करें हुड्डा की तो कांग्रेस वाले भी नहीं सुनते. उनका तो अपना ही मामला बिगडा पड़ा है और उसकी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं. 2 महीने में तो चुनाव नहीं हो पाया. 37 विधायकों में से एक एक को चुनना है अगर चुन भी लिया तो जो बाद में जो बिखराव आएगा वह सब देखेंगे. कोंग्रेस की इतनी दुर्दशा तो मेने कभी नही देखी.
Input: KAMARJEET SINGH