INDIA PM Candidate: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा अरविंद केजरीवाल हों INDIA की तरफ से PM का चेहरा

दिव्या अग्निहोत्री Sat, 02 Sep 2023-1:35 pm,

INDIA PM Candidate: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी अपने किसी भी नेता को प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा नहीं घोषित करना चाहती है तो ऐसे में सबसे बेहतरीन चेहरा अरविंद केजरीवाल का है.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • INDIA PM Candidate: अरविंद केजरीवाल हो INDIA की तरफ से PM चेहरा
    कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद के लिए INDIA की तरफ से चेहरा बनाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने किसी भी नेता को प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा नहीं घोषित करना चाहती है तो ऐसे में सबसे बेहतरीन चेहरा अरविंद केजरीवाल का है, जिसकी दो राज्यों में सरकार है. उन्होंने अपने दम पर दो राज्यों में सरकार बनाई है.

     

  • G20 को लेकर दुल्हन की तरह सजी राजधानी दिल्ली
    G20 को लेकर दुल्हन की तरह सजी राजधानी दिल्ली, भारतीय संस्कृति कला से लेकर पर्यावरण संरक्षण का दिखेगा समागम.

     

  •  Ghaziabad News: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लॉन्च किया मेरी माटी, मेरा देश कैंपेन

     

  • Palwal News: परिवहन मंत्री ने लोहीना गांव में किया जनसंवाद
    हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलवल के गांव लोहीना में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना, साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

     

  • Haryana News:संगठन निर्माण को लेकर हरियाणा कांग्रेस की बड़ी बैठक दिल्ली में
    संगठन निर्माण को लेकर हरियाणा कांग्रेस की बड़ी बैठक दिल्ली में. हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में होगी बैठक, जिसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी बैठक में रहेंगे मौजूद. 22 जिलों के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर की कुछ देर में होगी बैठक.

     

  • Aditya L1 Mission Launching LIVE: लॉन्च हुआ इसरो का मिशन ADITYA-L1

     

  •  Aditya L1 Mission Launching LIVE:इसरो के सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉचिंग देखने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं 

     

  • Nuh Crime: नूंह में एक ही परिवार के 04 लोगों की मौत से हड़कंप
    नूंह जिले के गांगुली गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. मौत की वजह क्या है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है. तीनों बच्चो की जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात सामने आई है, लेकिन पिता फांसी पर लटका हुआ है. वहीं इस मामले में दूसरी वजह यह निकलकर सामने भी आ रही है कि मौत के बाद से मृतक की पत्नी फरार है.

     

  • G-20 Summit: जो बिडेन के आने से पहले होटल में सिक्योरिटी ड्रिल
    G20 के मद्देनजर सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल में सिक्योरिटी ड्रिल चलाई जा रही है, पूरे होटल की अच्छी तरीके से छानबीन की जा रही है. यहां पर डॉग स्क्वायड, पैरामिलिट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस के जवान और एनएसजी की पूरी फोर्स तैनात की गई है. होटल के बाहर के पूरे कंपाउंड की छानबीन की जा रही है. होटल के अंदर भी सिक्योरिटी को लेकर के कड़ी व्यवस्था की गई है. यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ठहरेंगे. 

     

  • G-20 Summit: G-20 समिट को लेकर फुलड्रेस रिहर्सल शुरू
    G-20 समिट को लेकर फुलड्रेस रिहर्सल शुरू, साढ़े 9 बजे से काफिला प्रगति मैदान पहुंचना शुरू होगा. 

     

  • Aditya L1 Mission: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होगा मिशन आदित्य-एल1

     

  • G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान यात्री भीड़ से बचने के लिए करें ये काम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • G-20 Summit: G20 समिट के लिए सजा दिल्ली की प्रगति मैदान, देखिए Video

     

  • Meri Mati Mera Desh Campaign:जेपी नड्डा आज गाजियाबाद से करेंगे 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 09 बजे गाजियाबाद से 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत करेंगे.

     

  • India Alliance: 2 अक्टूबर को राजघाट से बड़ी घोषणा कर सकता है INDIA गठबंधन
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 02 अक्टूबर, गांधी जयंती पर INDIA गठबंधन राजघाट से आम जनता के लिए बड़ी घोषणा कर सकता है. बैठक में पटना, गोवाहाटी, असम, भोपाल, दिल्ली में रैली का प्रस्ताव भी रखा गया है.

     

  • Naresh Goyal Arrested: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ED ने किया गिरफ्तार
    जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ED ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. 

     

  • IIT Delhi Student Suicide: IIT दिल्ली के एक और छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
    आईआईटी दिल्ली के विंध्याचल हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी.शुरुआती जांच में पढ़ाई की टेंशन की वजह से छात्र के सुसाइड करने की बात सामने आई है. 

     

  • Aditya L1 Mission Launching LIVE: आज लॉन्च होगा इसरो का मिशन Aditya-L1
    चंद्रयान-3 की सफलता के बाद आज इसरो (ISRO) द्वारा निर्मित Aditya-L1 अंतरिक्ष यान लॉन्च होगा. यह भारत का पहला सूर्य मिशन होगा, जो सूर्य के बारे में जानकारी एकत्रित करेगा. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link