Delhi Election 2025: BJP ने वोटर लिस्ट से की छेड़छाड़, चुनाव आयोग से मिलकर केजरीवाल ने दिए सबूत
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी के वोट काटने के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आयोग के सामने 3 हजार पेज के सबूत पेश किए हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को पत्र लिखकर वोटर लिस्ट से नाम हटाने के विवाद में चुनावी प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा करने की मांग की है.
AAP ने की चुनाव आयोग से मुलाकात
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी के वोट काटने के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आयोग के सामने 3 हजार पेज के सबूत पेश किए हैं, जो बताते हैं कि बीजेपी कैसे दिल्ली के गरीब लोगों, दलितों और झुग्गियों में रहने वालों के वोट काटने का षड्यंत्र रच रही हैय
बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप
केजरीवाल ने शाहदरा में बीजेपी के एक पदाधिकारी द्वारा 11 हजार से अधिक वोटर्स की लिस्ट कटवाने के प्रयास का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव से पहले कोई मास डिलीशन नहीं होगी. अगर किसी का नाम हटवाना है तो यह फॉर्म 7 से ही हटेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025:दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के साथ AAP नहीं करेगी गठबंधन: केजरीवाल
CEC ने दिया आश्वासन, आरोपियों के खिलाफ होगी FIR
केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी एक व्यक्ति की ओर से 5 से अधिक लोगों के वोट कटवाने का आवेदन किया गया है तो SDM मौके पर जाकर इसकी जांच करेंगे. आयोग ने भरोसा दिलाया है कि जो लोग फर्जी तरीके से वोट कटवाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में हार के डर से 7 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी की साजिश का आरोप
वहीं बुधवाप को मनीष सिसोदिया ने राघव चड्ढा के साथ प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, बीजेपी केजरीवाल को रोकने में नाकाम रही तो अब चुनाव जीतने के लिए अन्य तरीकों का सहारा ले रही है. वोटर लिस्ट से 22,000 वोटर्स के नाम हटाने के प्रयासों की ओर इशारा करते हुए, सिसोदिया ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, यह चिंताजनक है कि कैसे 22,000 वोटर्स के नाम हटाए जा रहे हैं, जो बीजेपी की एक संभावित साजिश को दर्शाता है. चुनाव आयोग के इस पर विचार करने से स्थिति और गंभीर हो जाती है.