माइक्रो कंटॉनमेंट जोन में रहने वाले विद्यार्थियों को करवाना होगा कोविड टेस्ट, तभी परीक्षा केंद्र में मिलेगी एंट्री
Advertisement

माइक्रो कंटॉनमेंट जोन में रहने वाले विद्यार्थियों को करवाना होगा कोविड टेस्ट, तभी परीक्षा केंद्र में मिलेगी एंट्री

गुरुग्राम में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच माइक्रो कंटॉनमेंट जोन (micro containment zone) में रहने वाले विद्यार्थियों को कोविड टेस्ट करवाना होगा और इसकी रिपोर्ट देने के बाद ही मूवमेंट परिक्षा की अनुमति मिलेगी.

माइक्रो कंटॉनमेंट जोन में रहने वाले विद्यार्थियों को करवाना होगा कोविड टेस्ट, तभी परीक्षा केंद्र में मिलेगी एंट्री

देवेंद्र भारद्ववाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच माइक्रो कंटॉनमेंट जोन (micro containment zone) में रहने वाले विद्यार्थियों को कोविड टेस्ट करवाना होगा और इसकी रिपोर्ट देने के बाद ही मूवमेंट परिक्षा की अनुमति मिलेगी. यह निर्देश गुरुग्राम के जिला उपायुक्त निशांत यादव ने दिया है. इसका मतलब अगर आप भी माइक्रो कंटॉनमेंट जोन में रहते हैं और आपके बच्चों की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है तो जल्द ही कोरोना टेस्ट करवाएं.

वहीं, जिला उपायुक्त की मानें तो बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ बच्चे भी कोरोना संक्रमण के लगातार शिकार हो रहे हैं और बच्चों में ये संक्रमण न बढ़े इसके लिए भी यह आदेश दिए गए हैं. 12 से 17 साल तक के बच्चे संक्रमित हो रहे है और यह आंकड़ा बढ़ता जा रह है. डीसी गुरुग्राम की अनुसार संक्रमित आकड़ो में 10 प्रतिशत बच्चों के संक्रमित होना सामने आया है जिसको लेकर कोविड टेस्टिंग को बढ़ाने के आदेश भी जारी किए गए है ताकि संक्रमण का सटीक आंकड़ा सामने आ सके.

दरअसल, शहर के पॉश इलाकों जिसमें UPSC तिगरा, चंद्रलोक, गढ़ी, घाटा, भांगरौला के दर्जनों इलाके और सेक्टर शामिल है जिसमें  माइक्रो कंटॉनमेंट जोन बनाये गए है. आपको बता दें की बीते 26 दिन में यानी 1 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक 4111 संक्रमित मामले दर्ज किए गए है और 10 दिन में 2768 कोरोना संक्रमित मरीज आकड़ो में दर्ज किए गए है और अगर जिला उपायुक्त के ब्यान पर गौर करें तो बीते 10 दिन में 2768 का 10 प्रतिशत 276 तो वही 4111 का 10 प्रतिशत 411 बच्चे यानी बीते 26 दिन में 411 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे है और आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news