'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पर रजिस्ट्रेशन के बाद चना बेचने के लिए ऑनलाइन शेड्यूलिंग भी जरूरी
Advertisement

'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पर रजिस्ट्रेशन के बाद चना बेचने के लिए ऑनलाइन शेड्यूलिंग भी जरूरी

किसानों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद चने की खरीद को लेकर न तो उनके पास कोई मैसेज आया है और न ही उन्हें किसी प्रकार की सूचना मिली है. वहीं मार्केट कमेटी का कहना है कि उनके पास कोई किसान चना बेचने नहीं आया है.

'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पर रजिस्ट्रेशन के बाद चना बेचने के लिए ऑनलाइन शेड्यूलिंग भी जरूरी

मनोज गोस्वामी/नारनौल: अप्रैल से प्रदेश भर की मंडियों में चने की खरीद का शेड्यूल जारी किया हुआ है. बावजूद इसके अब तक नारनौल मंडी में चने की खरीदी नहीं हुई है. गौरतलब है कि चने की खरीद को लेकर सरकार ने किसानों से मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया और सरकारी मूल्य भी निर्धारित किया गया.

ये भी पढ़े: कोरोना को हराने के लिए PM ने राज्यों को दिया मंत्र; टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर दिया जोर

चने की खरीदी न होने को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद चने की खरीद को लेकर न तो उनके पास कोई मैसेज आया है और न ही उन्हें किसी प्रकार की सूचना मिली है. अगर वह सरकारी मंडी से बाहर अपना चना बेचते हैं तो सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से कम कीमत मिल रही है.

WATCH LIVE TV

मार्केट कमेटी की सेक्रेटरी नकुल यादव ने कहा कि सरकार किसानों की खरीद के लिए बहुत गंभीर है. जिन किसानों ने चने का रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है वो ऑनलाइन अपनी शेड्यूलिंग करें. उसके बाद गेट पास जारी होंगे. मार्केट कमेटी द्वारा चना खरीदने को लेकर सभी तैयारियां की हुई है. लेकिन अभी तक कोई किसान उनके पास चना बेचने नहीं आया है.

Trending news