NIA Raid in Dabwali: हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान NIA के हाथ अब तक क्या जानकारी हाथ लगी है. इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. यह आने वाले समय में ही स्पष्ट होगा.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के गैंगस्टर और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए NIA ने आज सुबह 5 बजे सिरसा के डबवाली में छापेमारी की. यह रेड करीब 11 बजे तक चली. NIA की टीम ने डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में कई जगहों पर कार्रवाई की.
NIA ने बठिंडा जेल में बंद राजू के घर पर दबिश दी. राजू पर NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. NIA की टीम ने राजू के पिता कुलदीप सिंह और उसके दोस्त बलराज सिंह और आजाद सिंह से पूछताछ की. यह पूछताछ लगभग 6 घंटे तक चली, जिसमें NIA ने कई महत्वपूर्ण सवाल किए. NIA ने बलराज से पूछा कि वह राजू को कब से जानता है और उनके बीच क्या संबंध है. हालांकि, बलराज को गिरफ्तार नहीं किया गया और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
राजू के दोस्त बलराज और आजाद सिंह ने बताया कि NIA की टीम ने उनके घर पर आज सुबह ही दबिश दी थी और उनके परिवार से पूछतांछ की है NIA को शक है कि मेरा और मेरे परिवार का राजू के साथ कोई संबंध है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. परिवार ने साफ कहा कि उनका राजू के साथ कोई संबंध नहीं है.
पंजाब और हरियाणा पुलिस की तैनाती
इस छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस के जवान तैनात थे. उनके सहयोग से NIA ने बिना किसी रुकावट के अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह रेड आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई है, जिसमें गैंगस्टर और नशा तस्करों के लिंक शामिल हैं. इसके अलावा, NIA ने पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में भी छापेमारी की. बठिंडा में कई संदिग्धों के घरों पर भी दबिश दी गई. इन स्थानों पर भी गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन की जांच की गई.
इनपुट: विजय कुमार
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia अब जांच एजेंसियों के दफ्तर में नहीं होंगे पेश, SC ने दी राहत