Nuh Crime News: नूंह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहरवाडी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे महिला की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मड़ीखेड़ा अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने चार दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नूंह जिले के लहरवाडी गांव में लगभग सात माह पहले जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. जिसमें एक 21 वर्षीय रिजवान नाम के युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुनहाना पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया था. इसी बात को लेकर उसी समय से दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी.


शुक्रवार को पुलिस जब आरोपी पक्ष के लोगों को सात माह बाद उनके गांव में उनके घरों में बसाने के लिए लाई तो पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इतना ही नहीं इस दौरान 31 वर्षीय शहनाज पुत्री याकूब की पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी.


जैसे ही पेट्रोल छिड़ककर एक युवती की मृत्यु होने का मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए देर रात मांड़ी खेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में पांचवी तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी कक्षाएं, NCR में प्रदूषण को लेकर फिर से सख्ती


इस मामले की सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं के हाथ में पेट्रोल और माचिस से आग लगाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिससे कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि मृतक शहनाज के परिजनों ने वायरल हो रही है. वीडियो में पेट्रोल हाथ में लिया हुआ है, जिससे उसकी मौत हुई है.


वहीं मृतक शहनाज के भाई का कहना है कि आरोपी पक्ष ने पहले ही अपने घरों में पेट्रोल रखा हुआ था, जिससे उनकी बहन पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी.


जांच अधिकारी एएसआई राकेश का कहना है कि पुलिस को लहरवाडी गांव में झगड़ा होने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस कहना है कि लगभग चार दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.


Input: Anil Mohania