Nuh News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पुन्हाना गांव गई, जहां पर लोगों ने आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर पथराव किया.
Trending Photos
Nuh News: नूंह हिंसा के दौरान गांव सिंगार में हुए राहगीरों व मंदिर पर पथराव, मारपीट, लूटपाट इत्यादि मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने गई. वहीं पुन्हाना अपराध जांच शाखा की टीम पर आरोपियों के हितैषियों ने जमकर हमला बोल दिया. हमले में पुलिस टीम के तीन जवानों को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुनहाना में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: अब दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत नहीं जमा होगा इलाके में कूड़ा, MCD ने नए ऐप को किया एक्टिव
सीआईए पुलिस टीम पर हमले के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई है और हमलावर आरोपी को पुलिस से छुड़ा ले गए. घटना की सूचना इलाके सहित आस-पास के क्षेत्रों में आग की भांति फैल गई. लोगों में चर्चा थी कि हरियाणा सरकार ने जिले में भारी भरकम पुलिस बल लगाया हुआ है, इसके बावजूद भी गांवों में पुलिस पर ऐसी हीं हमले हा रहे हैं. बहरहाल पुन्हाना उपमण्ड़ल के अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले पन्द्रह दिनों के अंतराल में पुलिस पर हमले की दूसरी घटना है. इस कदर पुलिस टीम पर हमला कर देना यहां कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार इतनी पुलिस फोर्स होने के बावजूद पुलिस पर हमला करने वालों हमलावरों के हौंसले कितने बुलंद हैं, यह सोचने का विषय है.
शुक्रवार को हुई पुलिस पर हमले की घटना के बाद बिछौर थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 6 महिला व 3 पुरुष को गिरफ्तार कर बिछोर थाने लेकर आई. बताया यह जा रहा है कि इन्हीं महिलाओं द्वारा सीआईए पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को छुड़ाया गया था, जिसके बाद सीआईए पुलिस के ऊपर पथराव किया गया.
पुनहाना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस द्वारा सिंगार गांव में 31 जुलाई को ब्रिज मंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. हिंसा के मुख्य आरोपी इरशाद को पकड़ने के लिए सीआईए पुलिस गई थी, लेकिन मुख्य आरोपी इरशाद के परिवार से संबंध रखने वाली महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया और आरोपी को छुपा लिया.
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लाठी डंडे पत्थरों से हमला किया गया और अवैध हथियारों से फायर भी किया गया था. उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दोबारा गांव में जाकर पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की है, जिसमें 6 महिला सहित तीन लोग शामिल हैं. अभी तक नौ लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पकड़े गए सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अन्य जो आरोपी हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Input: Anil Mohania