Palwal News: हरियाणा में क्राइम लगातार बढ़ता ही जा है, मानों की बदमाशों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. वहीं पलवल के बाली नगर में घर के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल खींच कर एक युवक फरार हो गया. यह घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान के प्रयास में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: रिशेड्यूल हो सकता है Ind vs Pak का मैच, लेकिन इससे लोगों को क्यों होगा नुकसान, जानें


 


नहीं थम रहीं स्नेचिंग की घटनाएं
पलवल में एक बार फिर स्नेचिंग की घटनाएं एकाएक बढ़ती दिखाई देने लगी. बता दें कि बाजार में आती-जाती महिलाओं के गले से चेन या कानों से कुंडल लूट कर एकाएक यह लुटेरे फरार हो जाते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगा दिखाई दिया था, लेकिन पिछले एक हफ्ते में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है. 


112 डायल को दी सूचना
इसी कड़ी में कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालीनगर में घर के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला शांति देवी के कानों से कुंडल खींचकर एक युवक फरार हो गया. आसपास खड़े लोगों ने 112 डायल पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. मौके पर मौजूद भाजपा महिला वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी की टीम में काम कर रही सीमा राजपाल ने बताया कि पहले दो युवक बाइक पर गली में चक्कर काट रेकी करते हुए कैमरा में दिखाई दिए हैं, जिसके बाद उनमें से एक पैदल युवक आया और घर से बाहर बैठी महिला शांति देवी के कानों से कुंडल खींचकर फरार हो गया.


 112 डायल टीम से पहुंचे पुलिस अधिकारी शेर बहादुर ने बताया की शिकायत मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज ले ली गई है, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.


Input: Rushtam Jakhar