Petrol-Diesel New Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, ये है आज सुबह के ताजा रेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2157207

Petrol-Diesel New Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, ये है आज सुबह के ताजा रेट

Petrol-Diesel New Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. नई कीमतें 15 मार्च, 2024 यानी की आज सुबह 6 बजे से बदलेंगी. चुनाव से पहले सरकार ने देश की जनता को बड़ी राहत दी है, जिसकी वजह से लोगों की जेब पर भी काफी असर देखने को मिलेगा और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी.

Petrol-Diesel New Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, ये है आज सुबह के ताजा रेट

Petrol-Diesel New Price: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में संशोधन किया है, जिससे पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल शुक्रवार से लगभग 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 यानी की आज सुबह 6 बजे से प्रभावी बदलेंगी.

मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ग्राफ के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी और डीजल की कीमत 89.72 रुपये के मुकाबले 87.62 रुपये होगी. मुंबई में पेट्रोल अब 106.31 रुपये की जगह 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये की जगह 92.15 रुपये प्रति लीटर बिकेगा. मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ 2 रुपये सस्ता, जानें दिल्ली-एनसीआर के रेट

इस उपाय से नागरिकों को अधिक प्रयोज्य आय के माध्यम से लाभ होगा, पर्यटन और यात्रा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, मुद्रास्फीति पर नियंत्रण होगा, उपभोक्ता विश्वास और खर्च में वृद्धि होगी, परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च कम होंगे, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण और खुदरा क्षेत्रों के लिए लाभप्रदता बढ़ेगी. इसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर संचालन और पंप सेट पर किसानों का खर्च कम हो गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस कदम की सराहना की.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का कल्याण और सुविधा हमेशा उनका लक्ष्य है." इतना ही नहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती होने के बाद लोगों को भी काफी खुशी है. इस बारे में जब एक बाइकर से पूछा गया तो उसने बताया कि "इसके दाम घटने से सभी लोगों को अब फायदा होगा. मैं तो रोज पेट्रोल डलवाता हूं तो मेरे लिए ये अच्छा है. ये सरकार की ओर हमें बड़ी राहत मिली है."

(इनपुटः IANS)

Trending news