Delhi NCR Weather: IMD ने जारी किया नया अपडेट, बताया दिल्ली-एनसीआर में कब से पड़ सकती है ठंड
नवंबर का महीना चल रहा है और दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी भी सर्दी का इंतजार कर रहे हैं. सर्दी को लेकर मौसम केंद्र की तरफ से एक और नया अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर के दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
आज के दिन यानी की शनिवार की सुबह दिल्ली के पालम औऱ सफदरजंग जैसे क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिलने की संभावना है. फिर इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन दिनभर हल्की सी धुंध जरूर छाई रह सकती है.
2.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चलेनी की संभावना है. जबाकि जैसे-जैसे शाम होगी, तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं गाजियाबाद में हल्की ठंड देखने को मिल सकती है.
वहीं यहां पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. आज भी यही स्थिति बने रहने की अनुमान है. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहेगा.
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं गुरुग्राम की बात करें तो गुरुग्राम में न्यूनतमत तापमान 19 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.