Weather News: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई. कुछ इलाकों में तेज तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में दिनभर बारिश होने के आसार हैं. वहीं बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी इजाफा नहीं हुआ है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
राजधानी दिल्ली में सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आसमानों में बादलों के डेरा नजर रहा है तो वहीं कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आस-पास बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 12 अगस्त तक मौसम खुशनुमा बने रहने के आसार हैं. 9-10 अगस्त को हल्की बारिश होगी तो वहीं 11-12 अगस्त को तेज बारिश के आसार हैं.
बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं होगा. तापमान 32-34 डिग्री के आस-पास बना रहेगा.
मौसम विभाग ने 10-12 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश की वजह से दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी सुधार दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का AQI संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है.