भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसून 2025 को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के मुताबिक मॉनसून इस बार समय से पहले दस्तक दे सकता है. वहीं आपको बता दें कि 16 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मॉनसून 1 जून की बजाय 27 मई को केरल में पहुंचने की संभावना है.
कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. मई के महीने में धूल भरी आंधी और बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. ऐसे में कई लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं.
IMD के मुताबिक इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य काफी बेहतर रहने वाला है. यानी कि देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है, जो कि कृषि और जल संसाधनों के लिहाज से बेहद अहम होने वाली है.
IMD के प्रमुख मृत्युंजय महपात्रा के मुताबिक इस बार मॉनसून की शुरुआत समय से पहले होगी. यह जून से सितंबर तक देशभर में सामान्य से बेहतर वर्षा होगी. एल-नीनो के प्रभाव कम होने के कारण बारिश की स्थिति अनुकूल बनी हुई है. मध्य भारत, पूर्वी भारत और दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना है.
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून 25 से लेकर 29 जून तक दिल्ली में पहुंचने की संभावना है. हालांकि IMD ने अभी तक दिल्ली के लिए कोई निश्चित तारीख की पुष्टि नहीं की है.
दिल्ली-एनसीआर में मानसून 25 जून के आसपास ही शुरू होता है. लेकिन मौसम की अनिश्चितताओं के कारण तारीखों में कुछ बदलाव देखने को मिलता है.