Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2558365
photoDetails0hindi

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन, 4 गांवों की 7 कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम लगातार बढ़ रही अवैध कॉलोनी को रोकने के लिए गुरुग्राम के साथ अलग-अलग जगह पर बनी अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से थाना भोंडसी के अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर, घामरोज, सेहजवास और भोंडसी में स्थित सात अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. 

1/5

गुरुग्राम लगातार बढ़ रही अवैध कॉलोनी को रोकने के लिए गुरुग्राम के साथ अलग-अलग जगह पर बनी अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से थाना भोंडसी के अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर, घामरोज, सेहजवास और भोंडसी में स्थित सात अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. 

 

2/5

गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (DTPE) की तरफ से शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से थाना भोंडसी के अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर, घामरोज, सेहजवास और भोंडसी में स्थित सात अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. यह सभी क्षेत्र नियंत्रण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. 

 

3/5

डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में चले अभियान के तहत गांव अलीपुर में स्थित तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया. यह कॉलोनियां लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में फैली थीं. जहां 20 डीपीसी, सात बाउंड्री वॉल, दो निर्माणाधीन ढांचे, और सड़क नेटवर्क को नष्ट किया गया. इसी प्रकार, गांव घामरोज में एक अवैध कॉलोनी में लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में फैले तीन निर्माणाधीन मकान, एक बाउंड्री वॉल और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया. 

 

4/5

इसके बाद टीम गांव सेहजवास में पहुंची, जहां दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई. जहां पांच निर्माणाधीन मकान, 100 डीपीसी, डीलर ऑफिस, और पूरे इंटरलॉकिंग सड़क नेटवर्क को हटाया गया. इसके अतिरिक्त गांव भोंडसी (परमिट लाइन) में एक अवैध कॉलोनी को हटाया गया, जिसमें 300 मीटर खेत की बाउंड्री और सड़क नेटवर्क को नष्ट किया गया.

 

5/5

कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासियों को जागरूक करते हुए अपील की गई कि वे अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें. इन कॉलोनियों में निवेश करना न केवल गैरकानूनी है. बल्कि भविष्य में आर्थिक नुकसान का कारण भी बन सकता है. निवासियों को सलाह दी गई कि भूमि या प्लॉट खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय से पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें. अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.